Nitish Kumar: Patna residents will soon get relief from jam, Nitish Kumar has done this...

Nitish Kumar: पटना वासियों को जल्द मिलेगा जाम से छुटकारा, नीतीश कुमार ने कर दिया ये काम…

बिहार राजनीति
Spread the love

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने शुक्रवार (18 अगस्त) को पटना जंक्शन (Patna Junction) के पास बन रहे निर्माणाधीन मल्टीलेवल हब एवं भूमिगत मार्ग (सब-वे) का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करें। 

दरअसल, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पटना जंक्शन के पास ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए सब-वे का निर्माण करवा रहे है। इसी का जायजा लेने शुक्रवार को नीतीश कुमार पटना जंक्शन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस जगह पर काफी भीड़ रहती है। इसी को देखते हुए यहां पर सब-वे का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे रोड को आसानी से क्रॉस किया जा सकें। क्योंकि भीड़-भाड़ की वजह से रोड कॉस करना कठिन होता है। साथ ही दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। इसलिए इस सब-वे का निर्माण कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Tarang: बिहार शिक्षा विभाग की नायाब पहल

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों का निर्देश दिया कि इसका निर्माण कार्य बेहतर ढंग से करते हुए इसे जल्द पूरा करें ताकि यात्रियों को आवागमन में सहूलित हो और जाम की परेशानी से उन्हें निजात मिले।

वहीं, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel Parking) में 32 बस एवं 225 कार पार्किंग की व्यवस्था है। इस पार्किंग का सीधा संपर्क बुद्धस्मृति पार्क के पास बने हुए पार्किंग एवं पटना रेलवे जंक्शन (Patna Railway Junction) से सब-वे के जरिए से होगा। लोगों को गाड़ी पार्क करने के बाद पटना जंक्शन जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। इसके बन जाने से पटना जंक्शन के आस-पास लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी। लोगों को हनुमान मंदिर जाने में भी सुविधा होगी।

ये भी पढ़ेंः Bihar News: वाल्मीकि जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन…DM मिथिलेश मिश्र बने चीफ गेस्ट

बता दें कि पटना जंक्शन के निर्माणाधीन सब-वे का उद्देश्य पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था को विकसित किया जाना है। पटना जीपीओ गोलंबर के समीप मल्टीलेवल पार्किंग (हब) का निर्माण किया जा रहा है, जो यातायात के विभिन्न स्त्रोतों को जोड़ने वाला एक प्रमुख केंद्र है। यहां सिटी बस, ऑटो, टैक्सी एवं निजी कार पार्किंग की व्यवस्था है, जहां से पटना रेलवे स्टेशन और महावीर मंदिर, बुद्धा पार्क को जोड़ने हेतु सब-वे का निर्माण किया गया है। इसमें तीन जगहों- मल्टीलेवल पार्किंग के निकट, बुद्धा स्मृति पार्क तथा पटना जंक्शन के निकट हनुमान मंदिर के बगल से प्रवेश/निकास की व्यवस्था होगी।