ज्योति शिंदे, एडिटर, खबरीमीडिया
‘नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की‘…जन्माष्टमी के रंग में रंगे श्रीकृष्ण भक्तों की ये तस्वीरें ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी निराला एस्टेट(Nirala Estate) की है।
हर तरफ जय श्रीकृष्णा की गूंज, भक्तों की लंबी कतार और चेहरे पर कान्हा के जन्म की खुशी। भक्ति की बयार के बीच आधी रात में जब घड़ी की तीनों सुइयां एक साथ हुईं तो भगवान श्रीकृष्ण की किलकारी गूंज उठी।
श्रीकृष्ण का जन्म होते ही चहुंओर खुशियों की बयार छा गई। मंदिरों में ढोल-थाप के गूंज के साथ ही घंटा और घड़ियाल बज उठे। शहद, घी, दही, दूध आदि से कान्हा की मूर्ति को स्नान कराया गया।
छोटे बच्चे भी अपने परिजनों के साथ कृष्ण और राधा की पोशाक पहन मंदिरों में घूमते दिखे। सोसायटी के सेंट्रल पार्क में धूम धाम से जन्माष्टमी का आयोजन किया गया।
खास मौके पर फैंस ड्रेस कॉपीटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमें 2 साल की आव्या शर्मा ने खिताब अपने नाम कर लिया।
खास मौके पर भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के साथ युवा और महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यहां की मटकी फोड़ आयोजन तो बस देखते ही बन रहा था।
सबसे खास बात ये कि जन्माष्टमी के आयोजन के लिए बच्चे पिछले एक महीने से तैयारी कर रहे थे।
ग्रेटर नोएडा की ताजा तरीन खबरों के लिए पढ़ते रहिए www.khabrimedia.com और khabrimedia यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करना ना भूलें।
READ: Nirala Estate, Janmastmi Ki Dhoom, khabrimedia, Greater Noida West News