बड़ी ख़बर नेशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ नेशन(News Nation) से आ रही है। ख़बरी मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक संस्थान से दो दर्जन से ज्यादा पत्रकारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सबसे ज्यादा गाज़ डिजिटल विंग से गिराई गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अचानक नौकरी जाने की ख़बर से संस्थान में रोना-चीख चिल्लाहट शुरू हो गई क्योंकि अचानक से इन्हें संस्थान से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जानकारी ये भी निकलकर सामने आ रही है काम करते करते अचानक से मीडिया कर्मियों को सीट से उठने और संस्थान से जाने के लिए बोल दिया गया जिससे पत्रकार एकदम से सदमे में आ गए। मीडिया वेबसाइट के मुताबिक एचआर हेड रोहित तिवारी के मुताबिक कोस्ट कट या ले ऑफ की वजह से मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया है।
इस लिस्ट में वो लोग भी शामिल हैं जिन्हें संस्थान ने हाल में अप्रजेल दिया है। ऐसी खबर है कि क्लोज 14 के तहत ऐसा किया गया है जो सिर्फ प्रोविजन के कर्मचारियों पे लागू होता है फिर भी पे रोल के लोगों को बिना नोटिस और रीजन दिए टर्मिनेट कर दिया गया। युवा कर्मचारी अचानक बेरोजगार हो गए और फूट फूट के रोने लगे इनमें लड़कियों का बुरा हाल था।
सवाल एक बार फिर से वही कि जिन पत्रकारों की नौकरी गई है वो अपने परिवार और खुद का पेट कैसे पालेंगे। सवाल बड़ा है और जवाब पत्रकार साथियों को तलाशना है।
Disclaimer: ख़बरी मीडिया को पीड़ित पत्रकारों द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित।