Punjab

Punjab के CM Mann की मौजूदगी में नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

पंजाब
Spread the love

सीएम भगवंत मान ने कहा- आप लोगों पर है भरोसा

Punjab News: पंजाब में विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-Elections) जीतने वाली आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के 3 विधायकों ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। बता दें कि पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Speaker Kultar Singh Sandhwan) ने पंजाब के चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्रों से नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को शपथ दिलाई। यह शपथ ग्रहण समारोह पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की मौजूदगी में हुआ। इस अवसर पर पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष और रोजगार सृजन, कौशल विकास मंत्री अमन अरोड़ा भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेः Punjab: डॉ. बलबीर सिंह ने किया HIV प्रभावितों के लिए बेहतर सेवाओं का वादा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-In Ceremony) का आयोजन पंजाब विधानसभा के सदस्य लाउंज में हुआ। यहां चब्बेवाल से डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक से विधायक गुरदीप सिंह रंधावा और गिद्दड़बाहा से विधायक हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों ने सीएम मान के सामने विधायक पद की शपथ ली। इस मौके पर नवनिर्वाचित विधायकों के साथ उनके पारिवारिक सदस्य और कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

विधायकों को CM Mann की सलाह

इस अवसर पर सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने राज्य के तीनों विधानसभा हलकों के नए चुने गए विधायकों पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इन तीनों विधायकों भरोसा है कि वह लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ेः Punjab: फरीदकोट में 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित

सीएम मान ने दी नए सफर के लिए मुबारकबाद

सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी नए चुने गए विधायक साहिबान अपने विधानसभा क्षेत्र की तरक्की के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही सीएम मान भी नए चुने गए विधायकों को उनके नए सफर के लिए मुबारकबाद और शुभकामनाएं दी है।