करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान के सामने होगी न्यूजीलैंड

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल सुबह 10:30 बजे से पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला शुरू होगा जहां दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो या मरो जैसा होगा क्योंकि दोनों ही टीम लगातार हार की वजह से सेमीफाइनल में जाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
ये भी पढ़ेंः गोल्डेन बैट और बॉल की रेस में विराट और शमी की लंबी छलांग


ये भी पढ़ेंः विराट की तारीफ में मोहम्मद आमिर ने बाबर की कर डाली बेइज्जती
न्यूजीलैंड जहां शुरुआत के लगातार 4 मैच जीतकर एक टॉप पर थी और आसानी से सेमीफाइनल में पहुँचती हुई भी दिख रही थी लेकिम टीम इंडिया से हारने के बाद न्यूजीलैंड लगातार 3 मैच हार कर काफी बुरे दौर से गुज़र रही है और उसके लिए इस मैच में जीत दर्ज करना काफी अनिवार्य हो गया है।
वहीं दूसरी तरफ शुरुआत के दोनों मैच जीतने के बाद लगातार 4 हार की वजह से सेमीफाइनल से बाहर होने की दहलीज़ पर खड़ी पाकिस्तान टीम को पिछले मैच में बांग्लादेश से जीत किसी संजीवनी से कम नहीं है और अब पाकिस्तान के पास भी कल एक आखिरी मौका है जब वो न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुँचने की अपने उम्मीद को जिंदा रख सकती है। इस वक्त पाकिस्तान के 7 मैच में 3 जीत और 4 हार के बाद कुल 6 पॉइंट है और वो फिलहाल पॉइंट टेबल में 6वें स्थान पर काबिज है।
वनडे में पाक टीम न्यूजीलैंड पर रही है भारी
बात अगर दोनो टीमों के बीच वनडे मैच की करे तो पाकिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड पर भारी रही है और अभी तक खेले गए 115 मैच में पाकिस्तान ने 60 में जीत दर्ज की है तो वहीं न्यूजीलैंड को 51 मैचों में जीत दर्ज हुई है तीन मैच बेनतीजा रहा है जबकि 1 टाई पर समाप्त हुआ है। वहीं अगर वनडे विश्वकप की बात करे तो दोनो टीमों के नीच 9 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे पाकिस्तान टीम हावी रही है और 7 में उसे जीत जबकि 2 में न्यूजीलैंड को जीत मिली है।
टीम इस प्रकार हैं
न्यूजीलैंड:
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हैनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग, काइल जैमीसन।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमामुल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi