कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के अपने अंतिम मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल टिकट लगभग कन्फ़र्म कर लिया है क्योंकि अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए इंग्लैंड (England) को 287 रन के अंतर से हराना होगा नहीं तो 7 बॉल के अंदर ऑल आउट करना होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः घायल मैक्सवेल की तूफानी पारी ने अफगानिस्तान को उलटफेर से रोका
ये भी पढ़ेंः मुंबई या कोलकाता कहा होगा भारत का सेमीफाइनल,सस्पेंस बरकरार
ऐसे में अगर चमत्कार नहीं होता है तो 15 नवंबर को न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान भारत से मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया और श्रीलंका की पूरी टीम केवल 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका के तरफ से कुसल परेरा 51 रन और महीष तीक्ष्णा 38 को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सका और पूरी टीम तास की पत्तो की तरह बिखर कर रह गई।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए श्रीलंका टीम पर शुरुआत से ही दवाब बनाये रखा और अहम मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी से सबको खुश किया, न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे अधिक विकेट ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए जबकि लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र ने 2-2 विकेट लिए इसके अलावा टिम साउदी को भी एक सफलता मिली जो उन्होंने ने टीम को पहले विकेट के रूप में दिलाई।
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को मैच कम से कम ओवर में खत्म करने थे जिसको सही साबित किया ओपनर रचिन रविंद्र 42 रन और डेवोन कॉनवे 45 रन ने , इन्होंने ने पहले विकेट लिए तेज शुरुआत करते हुए 12.2 ओवर में 86 रन जोड़कर जीत की नींव रखी जिसे बाद में डेरिल मिचेल 31 गेंद पर 43 रन बनाकर टीम को सिर्फ 23.2 ओवर में ही जीत दिला दी। श्रीलंका के तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने 2 विकेट लिए।
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड के अब 9 मैच में 5 जीत के साथ 10 पॉइंट हो गए हैं जबकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 8-8 मैच में 8 पॉइंट है और अब इन दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल की राह काफी कठिन हो गई है क्योंकि अब इन्हें अपने मुकाबले को बड़े अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करनी पड़ेगी।