1336 biryanis ordered every minute to celebrate New Year, who is in second place?

New Year: नए साल का पर सबसे ज्यादा किस चीज का हुआ ऑर्डर, सुनकर चौंक जाएंगे

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

New Year: नए साल में लोगों ने जम कर ऑनलाइन ऑर्डर किए। स्विगी की एक रिपोर्ट बताती है कि नए साल की पूर्व संध्या पर हर मिनट 1,336 बिरयानी का ऑर्डर हुआ। यही नहीं, इस शाम दो लाख तो पिज्जा का ऑडर हुआ। बर्गर की तो बात ही मत कीजिए।

नया साल, मतलब कि साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है। इससे एक दिन पहले ही साथ ही भारत के शहरों में फूड ऑर्डर की बाढ़ आ गई। 31 दिसंबर को तो मांग में जबरदस्त उछाल देखा गया। खासकर बिरयानी, पिज्जा और बर्गर की खूब मांग रही। स्विगी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े शहरों और छोटे शहरों के लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने पसंदीदा कम्फर्ट फूड की ओर भागे।

छोटे शहरों में जश्न जल्दी शुरू

इस रिपोर्ट का कहना है कि नए साल का जश्न छोटे शहरों में जल्दी ही शुरू हो गया था। पटना, सूरत, वडोदरा, नागपुर, जयपुर, पुणे और इंदौर जैसे शहरों में 31 दिसंबर की शाम से ही ऑर्डर आने लगे थे। शुरुआती घंटों में केक, पिज्जा और बिरयानी सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग आइटम रहे।

भारत का पसंदीदा पार्टी फूड कौन?

अक्सर लोग सवाल करते हैं कि भारत का पसंदीदा पार्टी फूड कौन सा है? बिरयानी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह भारत का पसंदीदा पार्टी फूड है। कल शाम 7:30 बजे से पहले ही 2,18,993 बिरयानी ऑर्डर किए गए। रात 8 बजे से ठीक पहले तो हर मिनट 1,336 बिरयानी ऑर्डर हो रहे थे, जो कि एक रिकॉर्ड था। जश्न का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भुवनेश्वर में एक ग्राहक ने अकेले 16 किलो बिरयानी का ऑर्डर दिया।

दूसरे स्थान पर कौन

पिज्जा और बर्गर के बीच भी शाम भर कड़ा मुकाबला चलता रहा। रात 8:30 बजे तक 2.18 लाख से ज्यादा पिज्जा डिलीवर हो चुके थे। वहीं, 2.16 लाख से ज्यादा बर्गर ऑर्डर किए गए थे। इससे पता चलता है कि देश के लोगों की खाने की पसंद कितनी अलग-अलग है। कुछ लोगों के ऑर्डर तो बहुत ही खास थे। बेंगलुरु के एक ग्राहक ने एक साथ 100 बर्गर ऑर्डर किए। वहीं, गोवा के एक यूजर ने कबाब, टिक्का और अन्य चीजों के 39 पोर्शन का बड़ा ऑर्डर दिया। गुरुग्राम में एक ग्राहक ने 18-18 बॉक्स ब्राउनी और प्लम केक मंगवाए। नागपुर के एक यूजर ने पूरे दिन में 93 से ज्यादा ऑर्डर किए, जबकि सूरत के एक ग्राहक ने सिर्फ 31 दिसंबर को ही 22 अलग-अलग रेस्टोरेंट से ऑर्डर किया।

रात में मिठाई का क्रेज

जैसे-जैसे रात बढ़ती गई, भारतीय मिठाइयों का जलवा शुरू हो गया। रात 10:30 बजे के आसपास सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली टॉप 5 मिठाइयों में रसमलाई, गाजर का हलवा और गुलाब जामुन शामिल थे। वहीं, 2026 की शुरुआत के लिए पिज्जा सबसे लोकप्रिय विकल्प बनकर उभरा।(सौ. Nbt)