New twist in JioHotstar's domain, two children declared themselves the real owners! Know the whole matter

JioHotstar के डोमेन में नया ट्विस्ट, दो बच्चों ने खुद को बताया असली मालिक! जानिए पूरा मामला

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

JioHotstar: बीते कई दिनों से Jio Hotstar डोमेन का मुद्द सुर्खियों में है। दरअसल, दिल्ली के एक डेवलपर ने JioHotstar.com पर अपना मालिकाना हक बताया था और इस डोमेन को छोड़ने के लिए रिलायंस ग्रुप से एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी। हालांकि, रिलायंस ग्रुप में साफ इनकार कर दिया था और कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही थी। अब इस कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है। अब, Jio Hotstar डोमेन को लेकर जो खबर आ रही है, वो यह है कि इस डोमने को UAE में रहने वाले दो बच्चों ने खरीद लिया है। मतलब, दिल्ली के डेवलपर ने इस डोमेन को बेच दिया है।

जानिए कौन हैं जैनम और जीविका?

दरअसल, UAE में रहने वाले भाई-बहन जैनम और जीविका का दावा है कि उन्होंने इस डोमने को दिल्ली के डेवलपर से खरीद लिया है। उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा सिर्फ डेवलपर की मदद के लिए किया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस डोमेन को भविष्य में बेचने का विकल्प भी खुला रखा है।

PIC Social Media

सोशल मीडिया में एक पोस्ट में जैमन (Jamon) और जीविका (Jeevika) ने बताया कि वो JJ Funtime नाम का एक YouTube चैनल चलाते हैं। इसमें दोनों साइंस के टॉपिक्स पर वीडियो बनाते हैं। JJ Funtime YouTube चैनल 2017 में शुरू किया गया था। इसकी शुरुआत खिलौनों के अनबॉक्सिंग वीडियो से हुई थी। फिर, इस पर जैनम और जीविका खेलते हुए कुछ पलों को शेयर किया गया। फिर चैनल पर साइंस के वीडियो आने लगे। अब जैनम और जीविका का अगला कदम पॉडकास्ट लॉन्च करना है, जिसके कुछ एपिसोड बड़ी हस्तियों के साथ रिकॉर्ड कर लिए गए हैं। इसे जल्द ही लाइव किया जाएगा।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि इस साल की शुरुआत में डिज्नी (Disney) और रिलायंस (Reliance) के मर्जर की खबरें आईं थीं। ऐसे में सबको लगा कि जियो सिनेमा (Jio Cimena) और डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+Hotstar) एक हो जाएंगे। इस बीच दिल्ली के एक डेवलपर ने JioHotstar डोमेन को खरीद लिया और अब डील के पाइनल होते ही रिलायंस के सामने एक बड़ी शर्त भी रख दी। इसने अपनी बात कहीं और नहीं बल्कि JioHotstar पर ही एक ब्लॉग में लिखी। इसने लिखा कि आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए रिलायंस उसे पैसे दे। यह डोमेन न सिर्फ मुझे पढ़ाई के लिए फंड दिलाएगा, बल्कि इससे दोनों की डील को नया नाम भी मिलेगा। वह कैंब्रिज में पढ़ना चाहता है, जिससे उसकी पुरानी यादें जुड़ी हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के पेरेंट्स के लिए अच्छी ख़बर

इसके बाद रिलायंस  (Reliance) ने कहा कि डेवलपर ने उसके ट्रेडमार्क (Treadmark) का उल्लघंन किया है और वह इस पर कानूनी लड़ाई लड़ने का विचार कर रहे हैं। रिलायंस के जवाब के बाद फिर से डेवलपर ने एक पोस्ट किया और कहा कि इस चीज को इतना भी वायरल नहीं होना था यार… इन खबरों से मेरे माता-पिता परेशान हो रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Yogi Adityanath: योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो, कटेंगे’ बयान का RSS ने किया समर्थन, एकता को बताया अनिवार्य

कानूनी तौर पर तो मैं लड़ाई लड़ लुंगा। लेकिन माता-पिता की चिंता को दूर करना मुश्किल है। इसने लिखा मुझे कुछ लोगों ने सलाह दी है कि डोमेन संपत्ति की तरह होता है और मुझे इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़नी चाहिए। डेवलपर के इस पोस्ट पर रिलायंस की दोबारा तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन डोमेन को नया मालिक जरूर मिल गया।