UP News: उत्तर प्रदेश में सड़कों को दुरुस्त करने के लिए योगी सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में यूपी के बांसडीह-बलिया-घोसी राज्य मार्ग संख्या 107 व गाजीपुर-तुर्तीपार (Ghazipur-Turtipar) राज्य मार्ग संख्या 108 की सूरत बदलने वाली है। बलिया-घोसी मार्ग पर 24 किमी व गाजीपुर-तुर्तीपार मार्ग पर 30.606 किमी सड़क की मरम्मत व नवीनीकरण (Repair and Renovation) का होना है।
ये भी पढ़ेंः UP के इस एक्सप्रेसवे पर बनेंगे 2 लूप..इन लोगों को होगा फ़ायदा
ये भी पढ़ेंः 46 लाख का फ्लैट 32 लाख में..जानिए कहां मिल रहे हैं सस्ते फ्लैट
बलिया-घोसी मार्ग (Ballia-Ghosi Road) का 853 लाख की लागत से तो वहीं गाजीपुर-तुर्तीपार मार्ग का कार्य एक हजार लाख की लागत से किया जाना है। हालांकि इस कार्य का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग की ओर से अभी सरकार को भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही इसकी टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
शासन की ओर से लगभग तीन महीने पहले बांसडीह-बलिया-घोसी और गाजीपुर-तुर्तीपार मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित किया गया है। बांसडीह-बलिया-घोसी मार्ग बांसडीह, बलिया, गड़वार, नगरा, बरौली होते हुए घोसी तक जाता है। इस मार्ग की लंबाई 92.50 किमी है। बता दें कि इस मार्ग पर लाखों की आबादी वाले कई गांव भी हैं। इसी तरीके से गाजीपुर-तुर्तीपार मार्ग गाजीपुर में कठवां मोड़ से शुरू होता है। कासिमाबाद, रसड़ा, नगरा, बेल्थरारोड होते हुए यह तुर्तीपार तक जाता है। इस मार्ग पर भी प्रमुख कस्बों के साथ ही लाखों की आबादी वाले गांव भी पड़ते हैं। अब इन दोनों मार्गों के निर्माण की उम्मीद जग गई है। यह जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बांसडीह बलिया घोसी मार्ग राज्य मार्ग संख्या 107 के चैनेज 53.473 से 77.473 किलोमीटर तक सड़क की सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य 853 लाख से कराया जाएगा। इसी तरह गाजीपुर-तुर्तीपार राज्य मार्ग 108 के चैनेज 41 से 70.606 का कार्य एक हजार लाख की लागत से होना है। लोक निर्माण विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। और स्वीकृति की प्रत्याशा में टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेंडर आवंटन के छह माह में कार्य पूरा करने की समय सीमा तय की गई है।
READ: Ballia to Ghazipur-Ballia–Ghazipur–khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi