ग्रेटर नोएडा की सोसायटी सुपरटेक से सुविधाएं ना मिलने से परेशान फ्लैट खरीदारों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित सुपरटेक अपकंट्री(Supertech Upcountry) सोसायटी से है। जहां फ्लैट खरीदारों ने सोसायटी के अंदर ही सुपरटेक के खिलाफ पोस्टर चस्पा कर दिया था। हालांकि सुपरटेक ने मेंटेनेंस एजेंसी वायजी एस्टेट के साथ मिलकर बैनर को हटा दिया था। लकिन अब सुपरटेक अपकंट्री (Supertech Upcountry Greater Noida) सोसाइटी में रहने वाले रेजिडेंट्स ने एक बार फिर से नए बैनर पोस्टर लगा दिए हैं।
पोस्टर में क्या लिखा है?
सुपरटेक अपकंट्री के रेजिडेंट्स ने जो बैनर लगाए हैं उसमें बिल्डर सुपरटेक का पुरजोर विरोध किया गया है। यह बड़ा सा बैनर अंग्रेजी में बनाया गया है। इस बैनर में लिखा है ‘Beware Of Supertech’ यानी कि सुपरटेक से सावधान रहो।
साथ ही इसमें ‘Buyer Tension For Life लिखा है यानी अगर आप सुपरटेक के किसी प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करते हैं तो यह जीवन भर के लिए आपके लिए टेंशन के जैसा बन जाएगा।
उसके नीचे लिखा है नो ओसी/सीसी लिखा है. साथ ही लिखा है कि ‘Illegal Maintenance Charge Demand’ लिखा है यानी कि सोसाइटी की मेंटेनेंस करने वाली टीम जिसे वाय जी स्टेट (YG Estate) के नाम से है वह अवैध तरीके से मेंटेनेंस चार्ज लेती है।
सबसे नीचे बोल्ड अक्षर में लिखा है ‘We Are Cheated’ यानी कि हम लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है।। हम लोगों से मतलब वहां रहने वाले रेजिडेंट से है यानी कि जो रेजिडेंट्स वहां रहते हैं उनके साथ बिल्डर सुपरटेक ने धोखाधड़ी की है।