Delhi

Delhi के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में बनेंगे नए हॉस्टल, CM रेखा गुप्ता ने छात्रों को दिया भरोसा

दिल्ली राजनीति
Spread the love

Delhi के प्रतिष्ठित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से छात्रों को हो रही समस्याओं को लेकर अब राहत की उम्मीद जगी है।

Delhi News: दिल्ली के प्रतिष्ठित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (Maulana Azad Medical College) में लंबे समय से छात्रों (Students) को हो रही समस्याओं को लेकर अब राहत की उम्मीद जगी है। एमएएमसी में हॉस्टल की कमी, खराब इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा समस्याओं से जूझ रहे छात्रों को सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने राहत का आश्वासन दिया है। बता दें कि सचिवालय में रेजिडेंट डॉक्टरों (Resident Doctors) और छात्रों से मुलाकात के बाद सीएम ने नए हॉस्टल निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार और अतिक्रमण हटाने की घोषणा की।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Delhi: बीकानेर हाउस में बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन कला कार्यशाला का आयोजन

हॉस्टल में 1250 की जगह 3200 छात्र

छात्रों ने सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) को कहा कि कॉलेज के हॉस्टल, जिनकी क्षमता केवल 1250 छात्रों की है, में वर्तमान में 3200 से अधिक छात्र रहने को मजबूर हैं। इससे रहने की व्यवस्था बेहद खराब हो गई है। इसके अलावा, कैंपस में अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के कारण खासकर लड़कियों को असुरक्षा का डर सताता है। आए दिन इव-टीजिंग और लूटपाट जैसी घटनाएं होने से स्थिति और गंभीर हो गई है। छात्रों ने अतिक्रमण को भी एक बड़ी समस्या बताया, जिसने कैंपस की सुरक्षा और व्यवस्था को प्रभावित किया है।

छात्रों की समस्याएं सुनने के बाद सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने कहा कि पिछली सरकारों ने मौलाना आजाद जैसे प्रतिष्ठित कॉलेज की बदहाली पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘जिस हॉस्टल की क्षमता 1250 बच्चों की है, वहां 3200 बच्चे रह रहे हैं। न कभी मरम्मत हुई, न ही हॉस्टल का विस्तार या नवीनीकरण किया गया। यह स्थिति अपने आप में शर्मनाक है।’

Pic Social Media

नए हॉस्टल और अतिक्रमण पर कार्रवाई का वादा

सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही नए हॉस्टल बनाए जाएंगे, मौजूदा हॉस्टलों का नवीनीकरण और विस्तार होगा, और कैंपस का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जाएगा। साथ ही, अतिक्रमण की समस्या को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इससे पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह और सीएम की बैठक में दिल्ली के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था।

ये भी पढ़ेंः DDA Flat: दिल्ली में आसानी से मिल रहे हैं DDA फ्लैट, ये रही डिटेल

छात्रों में जगी उम्मीद

सीएम गुप्ता के आश्वासन के बाद छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टरों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, जो देश के शीर्ष मेडिकल संस्थानों में शुमार है, अब बेहतर सुविधाओं और सुरक्षित माहौल की ओर बढ़ने की उम्मीद कर रहा है।