उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi News: बारिश और बाढ़ के बाद लोगों को सबसे ज्यादा जो परेशान करता है वो है मच्छरों का आतंक। मच्छरों से तमाम बीमारियां भी होती हैं, जो इंसान की जान भी ले लेती हैं अगर लापरवाही बरती जाए तो। बाढ़ के बाद बड़ी संख्या में लोग डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। सबसे ज्यादा प्रकोप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: एयरटेल भी अब ठगने लगा है क्या?
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: मैज़िक पेन रखने वाले इस ठग को पहचानिए
यही वजह है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) लगातार इसकी रोकथाम के प्रयास में लगा है। इसके लिए निगम की तरफ से लगातार दवाओं का छिड़काव और फॉगिंग के काम के साथ लोगों के घरों की जांच भी की जाती है, जिससे मच्छरों की ब्रीडिंग को रोका जा सके।
मॉसक्विटो टर्मिनेटर ट्रेन से होगा छिड़काव
इसी कड़ी में MCD ने अब मॉसक्विटो टर्मिनेटर ट्रेन की शूरुआत की है, जिससे रेलवे की पटरियों के किनारे मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। नई दिल्ली स्टेशन से शुरू किए गए इस मॉसक्विटो टर्मिनेटर ट्रेन को एमसीडी की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके माध्यम से एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव किया जाएगा, जिससे कि मच्छरों के प्रजनन पर रोक लगाया जा सके।
1 सप्ताह में 2 बार होगा छिड़काव
उत्तर रेलवे के संयुक्त सहयोग से चलाई गई इस मॉसक्विटो टर्मिनेटर ट्रेन को छह सप्ताह में कुल 12 बार चलाई जाएगी। यानी कि एक सप्ताह में दो बार चलाई जाएगी। मच्छरों की ब्रीडिंग को देखते हुए इसके जरिए सप्ताह में दो बार कीटनाशकों का एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। इसका उद्देश्य ट्रेन की पटरियों के किनारे मच्छरों के प्रजनन पर रोक लगाना है। इस ट्रेन में डिब्बे नहीं हैं। इन पर हाई प्रेशर वाले ट्रक खड़े किये गए हैं। जिससे मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव किया जाएगा।
झुग्गियों में रहने वालों को मिलेगी राहत
अधिकारियों का मानना है कि ये कीटनाशक न केवल लार्वा को खत्म करेंगे, बल्कि मच्छरों को भी बेअसर करेंगे। इससे न रेल के पटरियों के किनारे झुग्गियां में बड़ी संख्या में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भी मच्छरों के प्रकोप से निजात मिल जाएगा।
ड्रोन से हो चुका है छिड़काव
आपको बता दें कि, MCD लगातार मच्छररोधी अभियान के तहत दिल्ली भर में दवाओं का छिड़काव करवा रही गई, जिससे मच्छरजनित बीमारियों के फैलने से रोका जा सके। इस अभियान से पहले MCD ने यमुना के तटीय इलाके और उन कंस्ट्रक्शन साईट पर ड्रोन से दवाओं के छिड़काव की शुरुआत की थी, जहां पर पहुंच कर मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव करना संभव नहीं हो या रहा था।
Read Delhi News, MCD, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi