New Delhi: अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में CM धामी ने की उत्तराखंड दिवस समारोह में शिरकत
CM Dhami: नई दिल्ली (New Delhi) में आयोजित 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2024) में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड दिवस समारोह (Uttarakhand Day Celebration) में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का अवलोकन भी किया।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: विक्रांत मैसी के साथ CM धामी ने देखी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म, टैक्स फ्री हुई फिल्म
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम धामी ने किया यह अपील
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस दौरान कहा कि उत्तराखंड के लोग दुनिया में कहीं भी चले जाएं, वो अपनी संस्कृति लोक परंपरा, खानपान और अपनत्व की भावना को हमेशा जीवित रखने का काम करते हैं। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड प्रवासी, प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकें इसके लिए उत्तराखंड प्रवासी परिषद के गठन का भी फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने सभी प्रवासियों से उत्तराखंड (Uttarakhand) के विकास में सहभागी बनने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले हमें अपनी संस्कृति, हस्तशिल्प और समृद्ध विरासत को वैश्विक मंच पर लाने और प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करते हैं। सीएम ने कहा कि मेले में लगे विभिन्न स्टालों में राज्य के बेहतरीन उत्पादों को लाया गया है।
ये भी पढ़ेंः CM Dhami ने पिथौरागढ़ में विकास योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त दिशा-निर्देश
उत्तराखंड स्थापना के 24 साल हुआ पूरा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थापना के 24 साल पूरा हो गया है और अब हमारा राज्य रजत जयंती में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है, जिस पर हमारा देश तेजी से आगे भी बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री धामी के अनुसार उत्तराखंड सरकार राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के साथ स्थानीय उद्योगों को भी सशक्त बनाने का काम कर रही है। कृषि, बागवानी, हस्त शिल्प जैसे अनेकों क्षेत्र में प्रदेश आत्मनिर्भर बन रहा है जिसमें महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग ले रही हैं। राज्य में विभिन्न नीतियों के माध्यम से रोजगार के द्वार खोले जा रहे हैं।