हरियाणा भवन नई दिल्ली(New Delhi) में आयोजित मानद सम्मान समारोह में 22 समानार्थियों को संत शिरोमणि, विद्यापीठ रत्न, विद्यावाचस्पति, शिक्षाविद शिरोमणिद्व समाज सेवी शिरोमणि, समाज सेवी रत्न आदि सम्मानों से कुलपति डॉ संभाजी बाविस्कर, डॉ मनजीत दहिया उपकुलपति, प्रोफेसर डॉ मूलचन्द ने किया सम्मानित

New Delhi: 13 जून: काशी हिन्दी विद्यापीठ वाराणसी उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा की प्रख्यात सामाजिक संस्था हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति (रजि.) के संयुक्त तत्वाधान में 22 सम्मानार्थियों को कुलपति डॉ संभाजी राजा राम बाविस्कर, उपकुलपति प्रो. (डॉ.) मूलचन्द उपकुलपति राजस्थान ने अम्बेडकर संघर्ष समिति हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं भाजपा भूजल संरक्षण विभाग हरियाणा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ मनजीत सिंह दहिया की अध्यक्षता में आयोजित मानद सम्मान समारोह में सम्मानित किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मनजीत सिंह दहिया ने बताया कि हरियाणा भवन नई दिल्ली में आयोजित मानद सम्मान समारोह मे डॉ अरूण कुमार हरदेनिया मुख्य सम्पादक बोलती खबरे साप्ताहिक, डॉ रविकांत मुख्य संपादक, दा सोशल लाईट, डॉ विशाल तोमर मुख्य संपादक कन्ट्रोल इण्डिया नोयडा उ. प्रदेश, विकास ब्यूरो चीफ दा सोशल लाईट न्यूज पेपर दिल्ली, डॉ ज्योति, डॉ निशा, डॉ अशोक भौरिया चान्दी, डॉ कीर्ति रोहतक, डॉ कैलाश चन्द, डॉ अनिता नौटियाल दिल्ली, डॉ बीना चमोली उत्तराखण्ड, डॉ रमेश दत चमोली, प्रख्यात समाज सेवी भारामज तोमर नोयडा, डॉ सन्तोष शर्मा को विद्यावाचस्पति सम्मान, आचार्य (डॉ) मनजीत जी महाराज को संत शिरोमणि, डॉ योगेश तेहरान दिल्ली को समाज सेवी रत्न से सम्मानित किया गया। वहीं जन्मभूमि कल्याण विकास समिति एन.जी.ओ. रजि. की अध्यक्षा गीता शिव विहार, करावल नगर दिल्ली, कुलदीप , आलोक कुमार, बी के रमाशंकर न्यूज चैनल, मुरार कन्डाली सहित अनेकों पत्रकार, समाज सेवी हिन्दी साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी, शिक्षाविद मौजूद रहे।
काशी हिन्दी विद्यापीठ वाराणसी उ.प्रदेश के कुलपति डॉ संभाजी बाविस्कर ने इस अवर पर सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया कि विद्यापीठ को सभी एकजुट होकर और मजबूत बनाएं और हर तरह का सहयोग प्रदान करे। वहीं काशी हिन्दी विद्यापीठ राजस्थान के उपकुलपति प्रो डॉ मूलचन्द ने साहित्य की दिशा व दशा पर विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के संयोजक एंव समारेह के अध्यक्ष प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मनजीत सिंह दहिया ने सामाजिक सेवा क्षेत्र में बढ़-चढ़ के कार्य करने का आह्वान करते हुए वंचित वर्ग को काशी हिन्दी विद्यपीठ वाराणसी से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में गौ सेवक मनोहर लाल चांदीवाल ने मुख्यअतिथि व सभी आगुनतकों का धन्यवाद और सभी का फूल मालाओं व पगड़ी से भव्य स्वगात किया।
कार्यक्रम में कुलपति डॉ संभाजी बाविस्कार, प्रो. (डॉ) मूलचन्द राजस्थान उपकुलपति, डॉ मनजीत दहिया उपकुलपति हरियाणा का स्मृत चिन्ह, पगड़ी, शॉल देकर सम्मान किया गया।

