IIT जोधपुर में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई की जाएगी।
IIT Jodhpur: आईआईटी जोधपुर में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई की जाएगी। संस्थान ने फ्यूचरेंस के साथ मिलकर एप्लाइड एआई और डेटा साइंस (Data Science) में बीएससी/बीएस पाठ्यक्रम शुरू किया है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में एआई तेजी से फैल रहा है, इसलिए आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) ने यह फैसला लिया है ताकि आज के छात्रों को इन महत्वपूर्ण विषयों की अच्छी शिक्षा मिल सके। छात्रों और कार्यरत पेशेवरों दोनों के लिए तैयार किया गया यह अभूतपूर्व कार्यक्रम, उभरते तकनीकी परिदृश्य में एआई विशेषज्ञों की बढ़ती मांग को पूरा करता है।
ये भी पढ़ेः Medical कॉलेजों में लागू होगी नई गाइडलाइन, छात्रों को मिलेगी सुविधा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि IIT Jodhpur के निदेशक प्रोफेसर अविनाश कुमार अग्रवाल (Avinash Kumar Agarwal) ने भविष्य के लिए छात्रों को आधुनिक कौशल से लैस करने के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि ‘हमारी आज की दुनिया में बड़े और जटिल समस्याओं का समाधान रचनात्मक तरीकों से करना आवश्यक है। इसलिए, हमारा उद्देश्य Applied AI और डेटा साइंस में BSc/BS के पाठ्यक्रम में शामिल छात्रों को जरूरी आधुनिक कौशल और क्षमताएं देना है, ताकि वे तेजी से बदल रही वैश्विक दुनिया में सफल हो सकें।’
उद्योगों में तेजी से होगा बदलाव
वहीं, फ्यूचरेंस के संस्थापक और सीईओ राघव गुप्ता (CEO Raghav Gupta) ने कहा कि AI की कारण से उद्योगों में तेजी से बदलाव आ रहा है। IIT जोधपुर BSC/ BS कार्यक्रम उनकी अच्छी पढ़ाई के स्तर को बढाएगा। इससे गहरी उद्योग की जानकारी मिल सकेगी।
ये भी पढ़ेः IIM Admission: देश के Top IIM कॉलेज की फीस देखिए
AI कोर्स में होगी पढ़ाई
Applied AI और डेटा साइंस में BSc/BS एक अद्वितीय अगली पीढ़ी का मॉडल प्रदान करेगा, जिसमें ऑनलाइन और ऑन-कैंपस दोनों तरह से क्लासेस ली जाएंगी। बता दें, यह कोर्स छात्रों को NEP के मुताबिक विभिन्न चरणों में सर्टिफिकेट प्रदान करेगा। पहले साल में सर्टिफिकेट, दूसरे में डिप्लोमा, तीसरे में बीएससी डिग्री और चौथे साल के अंत में बीएस डिग्री दी जाएगी। इससे छात्रों को अपने कौशल को बढ़ाते हुए अपनी गति से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।