Network18: नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (Network18 Media & Investments Limited) ने वीडियो एडिटर पद के लिए वैकेंसी निकाली है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह भर्ती नोएडा लोकेशन के लिए की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Media Jobs: दैनिक भास्कर में एंकर-रिपोर्टर बनने का मौका, ऐसे करें Apply
इस पद के लिए उम्मीदवार के पास 1 से 2 साल का अनुभव होना चाहिए। चयनित उम्मीदवार की जिम्मेदारी कच्चे वीडियो फुटेज को एडिट कर उसे आकर्षक और पॉलिश्ड कंटेंट में बदलने की होगी। इसमें विजुअल इफेक्ट्स, म्यूजिक जोड़ने और प्रोडक्शन प्रोसेस के दौरान क्रिएटिव टीम के साथ सहयोग करना शामिल होगा।
योग्यता व स्किल्स
- Adobe Premiere और Photoshop में दक्षता अनिवार्य है।
- वीडियो एडिटिंग और प्रोडक्शन प्रोसेस की समझ जरूरी है।
इच्छुक उम्मीदवार अपने रेज़्यूमे और वर्क सैंपल careers.editorial@nw18.com पर भेज सकते हैं। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार डायरेक्ट मैसेज (DMs) करने से बचें ताकि प्रोफाइल मिस न हो।

