Nepal Bus Accident

Nepal Bus Accident: लैंडस्लाइड में बह गई 2 बसें..7 से ज्यादा भारतीयों की मौत

Trending इंटरनेशनल दिल्ली NCR
Spread the love

Nepal Bus Accident: भारत के पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) से बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नेपाल में बड़ा हादसा हो गया है, जहां लैंडस्लाइड (Landslide) के कारण दो बसें त्रिशूली नदी (Trishuli River) में जा गिरीं। बसों में सवार सभी 63 यात्री के लापता होने की सूचना मिली है जिन्हें ढूंढकर सुरक्षित लाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इन बसों में भारतीय यात्री (Indian Traveller) भी सवार थे, जिनमें से 7 की मौत की पुष्टि हो गई है। प्रशासन के कहा कि बारिश के कारण बसों को खोजने में समस्या आ रही है।
ये भी पढ़ेंः हाथरस भगदड़ मामले में CM योगी का एक्शन, 6 अधिकारी सस्पेंड


एक न्यूज एजेंसी के अनुसार यह घटना नेपाल के चितवन जिले के पास की है। इसको लेकर जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने कहा कि हादसा आज तड़के सुबह लगभग 3:30 बजे हुआ। उन्होंने आगे कहा कि मदन-आश्रित हाईवे पर भू-स्खलन की वजह से 63 यात्रियों को लेकर जा रही दो बसें नदी में चली गईं। अधिकारी फिलहाल घटनास्थल पर हैं और सभी यात्रियों की तलाश की जा रही है लेकिन बारिश के चलते प्रशासन की मुसीबतें ज्यादा बढ़ गई हैं।

पीएम प्रचंड ने दिए निर्देश

इस हादसे को लेकर नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड (PM Pushpa Kamal Dahal Prachanda) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से करीब पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के दूसरे हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं। मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश दिया हूं।

तीन यात्री बस से कूदकर बचाई जान

जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव के मुताबिक काठमांडू जा रही एंजेल बस और गणपति डीलक्स सुबह लगभग साढ़े तीन बजे हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने बताया कि काठमांडू जा रही बस में 24 लोग सवार थे और दूसरी बस में 41 लोग सवार थे। गणपति डीलक्स पर सवार तीन यात्री वाहन से कूदने में सफल हुए थे।

आपको बता दें कि नेपाल में एक और घटना उसी सड़क खंड के 17 किलोमीटर में एक अन्य यात्री बस पर पत्थर गिरने से हुई। इस घटना के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि पीड़ित घायल हो गया था और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई है।