कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
चीन की मेजबानी में होने वाले एशियन गेम्स में इस बार पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया और इसमे भारतीय टीम भी भाग लेने के लिए जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसके लिए अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया है जिसमे रोहित, विराट और पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है।
एशियन गेम्स के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें जो सबसे चौकाने वाला फैसला है वो है भारतीय टीम के नए कप्तान की जिसकी जिम्मेदारी IPL चेन्नई को चैंपियन बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को दी गई है।
19 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए गायकवाड़ के अलावा उन सभी युवाओं को मौका दिया गया जिन्होंने घरेलु स्तर पर बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया है जिनमे रिंकू सिंह ,यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल है। अजित अगरकर की अगुवाई में चयनकर्ताओं का ध्यान अब आने वाले 4-5 सालों के क्रिकेट पर है और इसी लिए वो युवाओं को ज्यादा मौके दे रहे है
एशियन गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे , प्रभसिमरन सिंह। स्टैंडबाय : यश ठाकुर , साइ किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साइ सुदर्शन।