कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Neeraj Chopra: ये देश-दुनिया के साथ उन तमाम खेल प्रेमियों के लिए अच्छी ख़बर है जो नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) के प्रशंसक हैं। ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपडा ने एक बार भी इतिहास रचते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है। ऐसा करने वाले नीरज पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। नीरज की इस उपलब्धि के बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल है।
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में नीरज ने जेवलिन थ्रो इवेंट में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। फाइनल में कुल छह राउंड होते हैं। नीरज ने दूसरे राउंड में ही 88.17 मीटर का थ्रो कर दिया था। इसके बाद से ही वह अंक तालिका में लीड बनाए हुए थे और अंत तक यह लीड कायम रहा। नीरज के छह अटेम्प्ट फाउल, 88.17 मीटर, 86.32 मीटर, 84.64 मीटर, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के रहे।
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता। वहीं, चेक रिपब्लिक के जाकुब वेदलेच ने 86.67 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ कांस्य पदक पर निशाना साधा। नीरज के साथ फाइनल में भारत के दो अन्य खिलाड़ी डीपी मनु और किशोर जेना भी थे।लेकिन वो पांचवे और छठे स्थान पर ही रह पाए।
नीरज चोपड़ा ने पिछले साल यूजीन में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. वो वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने थे, जबकि टोटल सिर्फ दूसरा मेडल था. उनसे पहले भारत के लिए इकलौता मेडल अंजू बॉबी जॉर्ज का ब्रॉन्ज था लेकिन अब गोल्ड जीतकर नीरज ने सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है और खुद का नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया है।
ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग में चैंपियन बनने वाला यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से पहले सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ही स्वर्ण नहीं जीत पाये थे, लेकिन अब इसमें में भी स्वर्ण पदक जीतकर नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
READ: Neeraj Chopra-India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News