Pooja Mishra joins the team of 'NDTV', will play this big role

NDTV: NDTV से जुड़ीं पूजा मिश्रा, पद और काम भी जान लीजिए

TV
Spread the love

NDTV: एबीपी न्यूज़ समेत दूसरे संस्थानों में अहम जिम्मेदारी संभालने वाली मीडिया प्रोफेशनल पूजा मिश्रा(Pooja Mishra) ने ‘एनडीटीवी’ (NDTV) के साथ नई पारी का आगाज किया है। पूजा को सीनियर मैनेजर (Guest Relations and Outreach) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें: NDTV: हे भगवान! प्रशांत किशोर ने NDTV को लेकर ये क्या भविष्यवाणी कर दी ?

पूजा मिश्रा को कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, ब्रैंड मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशंस और सोशल सेक्टर में काम करने का 12 साल से अधिक का अनुभव है। ‘एनडीटीवी’ पहले वह ‘एबीपी’ (ABP) नेटवर्क में बतौर मैनेजर (Corporate Communication, Outreach and Events) अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो पूजा ने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने न्यूज रिपोर्टिंग और कंटेंट कलेक्शन से की थी। इसके बाद उन्होंने मीडिया और कॉर्पोरेट सेक्टर में मल्टीप्लेटफॉर्म कम्युनिकेशन में महारत हासिल की।

पूजा अंतरराष्ट्रीय एनजीओ ‘Aide Et Action International-South Asia’ से भी जुड़ी रही हैं, जहां उन्होंने लेबर माइग्रेशन और बॉन्डेड लेबर पर काम किया। इसके बाद उन्होंने कॉर्पोरेट सेक्टर में इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन स्ट्रैटेजी और इवेंट्स की प्लानिंग और क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाई। पूर्व में वह IFFCO-Tokio General Insurance Co. Ltd. में भी अपनी जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।

‘एबीपी नेटवर्क में पूजा मिश्रा ने कई ऐसे हाई-इम्पैक्ट इवेंट्स तैयार करने, क्रियान्वित करने और लागू करने में अहम भूमिका निभाई है, जो भारतीय मीडिया परिदृश्य में अब लैंडमार्क प्रॉपर्टीज के रूप में स्थापित हो चुके हैं। वह ‘Ideas of India’ समिट के अलावा India@2047 समिट, The Southern Rising Summits के साथ-साथ बड़े फॉर्मेट के म्यूजिक कॉन्सर्ट ‘Roots & Rhythms’ में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं।

ख़बरी मीडिया की ओर से पूजा मिश्रा को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।