Nayab Saini: 'Nayab' gift to government employees before Diwali, dearness allowance increased by 3 percent

Nayab Saini: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को ‘नायब’ का तोहफा, 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Nayab Saini: हरियाणा की नायब सरकार (Nayab Government) ने राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली का तोहफा दिया है। दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) ने महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। जिससे अब यह 53 प्रतिशत हो जाएगा। इसके साथ ही महंगाई राहत (DR) में भी बढ़ोतरी की गई है, जो 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी।

ये भी पढ़ेंः Nayab Saini: हरियाणा के इन शहरों को मिलेगी मैट्रो रेल और रैपिड रेल की सुविधा, सीएम नायब सैनी

सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कर्मचारियों और पेंशनर्स को यह बढ़ा हुआ भत्ता अक्टूबर से मिलेगा और जुलाई से सितंबर 2024 तक का एरियर दिसंबर 2024 में जारी किया जाएगा।

सैनी सरकार का बड़ा कदम, महंगाई से राहत

इस फैसले का लाभ हरियाणा सरकार (Haryana Government) के विभिन्न विभागों, निगमों, बोर्डों, और शैक्षणिक संस्थानों में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा। मार्च 2024 में भी सैनी सरकार ने महंगाई भत्ते और राहत में 4 प्रतिशत की वृद्धि की थी, जिससे यह 46 से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया था। अब एक साल के भीतर कुल 7 प्रतिशत की वृद्धि की जा चुकी है।

ये भी पढ़ेंः Haryana: 24 अफसरों पर गिरी गाज, पराली जलाने के मामलों में बरती थी लापरवाही, CM Saini ने किया सस्पेंड

विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को देखते हुए, सरकार ने जुलाई में महंगाई भत्ते की घोषणा नहीं की थी। अब चुनाव के मद्देनजर दिवाली के मौके पर यह फैसला लिया गया है। इससे राज्य के करीब 2.62 लाख पेंशनर्स और कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा।