कुमार कुणाल, ख़बरीमीडिया
ख़बर बिहार के नालंदा से आ रही है। नालंदा में NDRF की मेहनत रंग लाई। और 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बोरवेल में गिरे 3 साल के शिवम को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। बाहर निकलते ही शिवम के स्वास्थ्य की जांच की गई और उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। आरोपों के मुताबिक एक किसान ने बोरवेल खोदा और उसे खुला छोड़ दिया था। किसान खेत में खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरा।
ये भी पढ़ें: Bihar News: पटना के लोगों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है..
5 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
ऑपरेशन में जेसीबी मशीनें से समान्तर गड्डा खोदने का प्रयाद किया जा रहा था, और साथ ही अर्थमूवर्स तैनात किए गए, जिनका ध्यान बच्चे को ऑक्सीजन सहायता प्रदान करने और उसे बचाने पर केंद्रित था। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरफ की टीम बच्चे को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया।
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार शरीफ टू सिलाव..सर्पदंश से हड़कंप
आए दिन होती है ऐसी घटना
आपको बता दें कि इससे पहले इसी तरह की एक अन्य घटना में, 6 जून को मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में हुआ थी। जहां 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से ढाई साल की बच्ची की जान चली गई थी।