Jyoti Shinde,Editor,Khabrimedia.com
Nadmac: कहते हैं ज़िंदगी में कुछ भी Permanent नहीं होता..लेकिन आज आपकी ये गलतफहमी भी दूर हो जाएगी। International Women’s Day के ख़ास मौके पर हमारे साथ बेहद ख़ास मेहमान जुड़ी हैं। जो पेशे से ब्यूटी एक्सपर्ट हैं साथ ही साथ ही Women’s के Makeup का Permanent Solution देती हैं। ख़बरी मीडिया के ख़ास सेगमेंट एक मुलाकात में हम स्वागत करते हैं Young Women Entrepreneur Naheed Kaleem (नाहिद कलीम) का
आप अपनी कंपनी के बारे बताइए
इंडिया में महिलाओं की ब्यूटी को लेकर क्रेज को देखते हुए मैंने Nadmac Pvt Ltd कंपनी शुरू की। PMU को अपनी कंपनी में एड किया ताकि जो लोग Nadmac Pvt Ltd से जुड़े वो बेस्ट ट्रेनिंग लेकर ही क्लाइंट को सर्विस दें.
नाहिद..Permanent Makeup क्या होता है..ख़बरी मीडिया के Readers को समझाइए..
Permanent Makeup अगर आसान भाषा में समझाएं तो ये Facial टैटू है जिसे सिर्फ फेस पर Apply किया जाता है। साथ ही परमानेंट मेकअप के जरिए कोई भी अपने Facial लुक को चेंज कर सकता है। Permanent Makeup में जो सर्विसेज ऑप्शन वो है Permanent Eye Brow Shape, lip color, Dark Lip Correction, Eye Liner, जिससे काफी हद तक हम अपने मेकअप का टाइम बचा सकते हैं और All the Time परफेक्ट दिख सकते हैं.
नाहिद..क्या एक बार परमानेंट मेकअप के बाद कस्टमर्स को Future में पैसे नहीं खर्चने पड़ते हैं क्या?
इसमें कोई शक नहीं है कि अगर आपने एक बार मेकअप करवा लिया तो कम से कम आपको एक-दो साल के लिए कोई खर्च नहीं करना है। क्योकि ये सर्विस लाइफस्टाइल सर्विस में आती है। परमानेंट मेकअप में हम हम स्किन की Second Layer पर Pigments Deposit करते हैं। ऐसे में साल-दो साल बाद आपको आपको टचअप की जरूरत होती है. और उसके लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्चने की जरुरत नहीं होती है।
Permanent Makeup कंपनी शुरू करनी है..ये ख्याल कहां से आया ?
Basically मैंने Eye Lashes एक्सटेंशन्स के साथ अपने Brand की शुरुआत की थी। इस विजन के साथ कि मैं इंडिया में Luxury Service लक्ज़री सर्विस को ही अपनी कंपनी में एड करुंगी। आपको बता दूं इस तरह के सर्विसेज़ के लिए करेक्ट एजुकेशन के साथ खूब सारी प्रैक्टिस की जरुरत होती है जिसके लिए मैंने International जाकर ट्रैनिंग ली है। जब मुझे लैशेस में इंडिया का ट्रस्ट मिल गया तब मैनें PMU पर फोकस किया क्योंकि आज के जमाने में Beauty का यही Future है। जब लोगों के पास पैसे तो हैं लेकिन टाइम की कमी है..वो पार्लर के चक्कर से मुक्ति पाना चाहती हैं तो परमानेंट मेकअप इसका Best Solution है।
Working Women से Entrepreneurship का सफर आपने कैसे तय किया। क्या Challenges आए?
आप भरोसा कीजिए या नहीं..लेकिन जब मैं 10 th में थी तब ही डिसाइड कर लिया था की मुझे ब्यूटी में अपना खुद का प्रोडक्ट लांच करना है। बस उस विज़न को कम्पलीट करने के लिए मैं ब्यूटी इंडस्ट्री में उतर गयी और ग्राउंड लेवल से हायर लेवल तक पहुंची थ्रू डिफरेंट ब्रांड्स। सबसे मजेदार बात ये कि पहले मैंने अपनी कंपनी रजिस्टर्ड करवाई और फिर अपने एक्स बॉस को रिजाइन देने चली गई विथ ऑनेस्ट रीज़न. कोविड के लॉक डाउन के वक़्त मैनें सारा काम किया ये आसान नहीं था बट मन बना लिया तो कुछ इम्पॉसिबल नहीं होता.
Covid के चैलेंजेस में भी मैनें अच्छा बिज़नेस किया क्योकि मैनें सही टाइम पर सही प्रोडक्ट विद प्रॉपर ट्रेनिंग लांच किया था। बस टाइमिंग का गेम था जो मेरे लिए बेटर रहा. Rest Challenges जो किसी भी सैलरीड पर्सन को आते हैं, इस बिज़नेस वो मुझे भी आए। लेकिन मेरी फैमिली Supportive थी इसलिए मेरे लिए ये बहुत ज्यादा Tough नहीं था।
जॉब में हर महीने सैलरी फिक्स होती है..लेकिन बिजनेस में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं..ये प्रेशर कैसे हैंडल करती हैं?
ये बात सच है जॉब में फिक्स सैलरी लेने के बाद बिज़नेस में आना बहुत मेंटली चैलेंजिंग होता है जो मेरे लिए भी था। कभी 5 लाख की सेल तो कभी 50 हजार की..तो कभी बहुत कम। लेकिन मैं शुरू से अपने फाइनेंस को लेकर बहुत अलर्ट रहती हूँ इसलिए ज्यादा सेल होने पर एक्स्ट्रा एक्सपेंस न करना इनफैक्ट नेक्स्ट मंथ के खर्चे के लिए पैसों को साइड रखना मेरी हैबिट है। क्योकि मैनें अपनी लाइफ में अपने पर्सनल खर्चों के साथ अपनी फैमिली का फाइनेंस खुद ही मैनेज किया है बहुत यंग ऐज से। इसलिए उतार-चढ़ाव को मैं अच्छे से हैंडल कर पाती हूं।
आपकी कंपनी के क्या-क्या प्रोडक्ट्स हैं? और Women’s को Attract करने के लिए आप क्या ऑफर दे रही हैं?
मेरी कंपनी Nadmac Pvt Ltd में आज की डेट में 5 केटेगरी हैं
1): लैश एक्सटेंशन्स प्रोडक्ट एन्ड ट्रेनिंग
2: नेल्स एक्सटेंशन प्रोडक्ट्स एन्ड ट्रेनिंग
3: परमानेंट मेकअप प्रोडक्ट्स एन्ड ट्रेनिंग
4: लैश एन्ड ब्रो लिफ्टिंग एन्ड टिंटिंग
5 फैशन एक्सेसरीज
इनमें से जो ऊपर के 4 ऑप्शन हैं वो डायरेक्ट सैलून ओनर्स या फिर जो भी इस पर्टिकुलर सर्विस को सीखने के लिए इंटरेस्टेड है उनके लिए है। और आखिरी केटेगरी हर उस लड़की के लिए जिसे फैशन पसंद है एन्ड एक्सपेरिमेंटल है अपने फैशन के साथ.
ख़बरी मीडिया के Readers के लिए आपकी कंपनी की तरफ से ऑफर
इस इंटरनेशनल विमेंस डे पर ख़बरी मीडिया के Readers के साथ मेरा ऑफर सब सैलून ओनर्स, ब्यूटी एक्सपर्ट्स के लिए है। कि आप अगर कोई भी किट ( Lashes, Nails & PMU) आर्डर करते है तो आपको लैश एंड ब्रो लिफ्टिंग एन्ड टिंटिंग Free of cost birth rupee 25K With Training दी जाएगी। साथी ही कोई भी फैशन एक्सेसरीज पर फ्लैट 20% डिस्काउंट जो हमारी वेबसाइट www.thenadstore.com पर चेक कर सकते हैं, प्रोडक्ट ऑप्शंस पर जाकर।
नाहिद आपके प्रोडक्ट काफी महंगे हैं..मतलब आम इंसान की पहुंच से दूर..क्या कहना चाहेंगी आप
जब मैनें इस इंडस्ट्री में बिज़नेस शुरू किया था मुझे मालूम था की मैं हर केटेगरी तो एंटरटेन नहीं कर सकती। आपको सच बताऊं तो मेरे Brands की पोजिशनिंग एक प्रीमियम सेगमेंट में होती है और उसका रीज़न सिर्फ ये है कि जब आप NAD के साथ डील करते हैं। क्योंकि आप यहां सिर्फ प्रोडक्ट नहीं बाय करते आप एजुकेशन बाय करते हैं। मैं इंटरनेशनल लेवल के ऊपर भरोसा करती हूँ कि हर इंसान इस दुनिया में एजुकेशन एंड क्वालिटी प्रोडक्ट्स को वैल्यू नहीं करते बट जो करता है हम उनके साथ ही डील करने में खुश हैं क्योंकि हमारा उद्देश्य Quality है Quantity नहीं.
आज B2B इंडिया वर्ड में NAD लैश की वैल्यू सिर्फ उसके क्वालिटी प्रोडक्ट्स एंड क्वालिटी ट्रेनिंग की वजह से ही है. हम बिलीव करते हैं एडुकेट करने में ना कि सिर्फ प्रोडक्ट बेचने में इसलिए हम अपने आपको एजुकेशनल ब्यूटी ब्रांड्स मानते हैं न की ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी.
मार्केंटिंग को लेकर आपकी Strategy.. मतलब किस Class पर आपका ज्यादा फोकस है
जब बात मार्केटिंग की हो तो हमारा फोकस उन सलून्स पर जो जिनका विजन हमारी तरह हो। हम उन सलून्स के साथ पार्टनरशिप करते हैं और हमारा मकसद उनके साथ परमानेंट जुड़ने का होता है। क्वालिटी प्रोडक्ट्स एन्ड ट्रेनिंग के अराउंड हमारा मार्केटिंग फोकस होता है.हम साल में तीन बार अच्छी डील देते हैं जिसमें
एनिवर्सरी इन जुलाई (Anniversary in July)
माय बर्थडे इन दिसंबर (My Bday in Dec)
एन्ड विमेंस डे (And Women’s Day)
कंपनी स्टार्ट करने और उसे Run करने में Finance का Important Roll होता है..मार्केट को लेकर आपकी सोच क्या है?
बिलकुल सही बोला आपने बिना फाइनेंस के आप कोई भी काम नहीं कर सकते। एक कंपनी रन करना तो बहुत बड़ी बात है क्योंकि हमारा ज्यादातर खर्चा ट्रेवल में जाता है एन्ड आज की डेट में Market अच्छा है लेकिन काफी Competitive भी है। इसलिए हमारा फोकस अलग-अलग States पर ज्यादा होता है। एक स्टेट से दूसरा स्टेट..ताकि हम क्वालिटी पर फोकस रखें एंड प्रीमियम ब्रांड्स को पहले टारगेट करें। जो हमें Afford करे एन्ड एजुकेशन को वैल्यू से हमारे साथ डील करने में जो मेजर फायदा होता है। आज की तारीख में क्लाइंट्स को अनुभवी लोग चाहिए होता है। हमारी ट्रेनिंग स्क्रैच से होती है एन्ड हम आर्टिस्ट क्रिएट करते हैं.
आपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही बिजनेस क्यों चुना?
मुझे स्कूल टाइम से ही Fashion and beauty Magazine पढ़ने का शौक था। इसलिए मेरा झुकाव धीरे-धीरे ब्यूटी की तरफ होता चला गया। मुझे रेगुलर जॉब की जगह की क्रिएटिव फील्ड ज्यादा पसंद है।
आजकल B2B की थीम पर लोग काम कर रहे हैं..ऐसे में अगर कोई आपकी कंपनी से जुड़ना चाहे तो कैसे पॉसिबल है।
वेल हमारे पास कई ऑप्शन है लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए.जैसे कि As a Consultant, As our Brand Ambassador , बाकी पर्सन टू पर्सन डिपेंड करता है। क्योंकि हम बिलीव करते हैं लोगों की चॉइस ऑफ़ लिविंग एन्ड वर्किंग पैटर्न के साथ मिक्स होने की ताकि जो भी हमारे साथ जुड़े वो एन्जॉय करें काम एन्ड लाइफ दोनों. वर्क लाइफ बैलेंस के साथ थोड़ी क्रिएटिविटी बस और कुछ नहीं चाहिए हमारे साथ जुड़ने के लिए.
Business Field में आने की सोच रहे Youngsters को आपका मैसेज
मैं बताना चाहूंगी की अगर आप हर रोज एक नया चैलेंज लेकर काम करना चाहते हैं एन्ड हर रोज कुछ नया सीखने की ख्वाइश रखते हैं तो जरूर बिज़नेस में आएं एन्ड एन्जॉय करें अपने काम को क्योकि बिज़नेस एक रोलरकोस्टर राइड है.
एन्जॉय करें डिफिकल्ट टाइम्स को भी.. एन्ड खुद के काम से अच्छा कुछ भी नहीं है मेरी नजर में। क्योकि फ्रीडम बहुत जरूरी है आज की डेट में लाइफ जीने के लिए मेरे हिसाब से। एन्ड लास्ट.. वही बिज़नेस करे जिसके सब्जेक्ट की आपको बहुत नॉलेज हो। अगर नहीं है तो पहले नॉलेज गेन करें फिर इस बिजनेस में एंट्री करें।
ख़बरीमीडिया से बात करने के लिए नाहिद आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।