CM Bhagwant Singh Mann: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को जेल में डाला है तब से मेरा काम और जिम्मेदारी दोगुनी हो गयी है। सीएम ने कहा कि मैं कड़ी मेहनत से कभी पीछे नहीं हटता। मेरे पास आपका समर्थन है।और जिसके पास पंजाबियों का समर्थन है, वह कभी असफल नहीं हो ही नहीं सकता।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः CM मान का बड़ा दावा..पंजाब की जनता नई कहानी लिखने को तैयार
आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री खरड़ में आनंदपुर साहिब (Anandpur Sahib) लोकसभा से उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग के समर्थन में आयोजित रोड शो को संबोधित करने पहुंचे थे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान और चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) के विधायक चरणजीत सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि जहां दूसरी सरकारें सरकार की संपत्तियों को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेचती हैं, वहीं उनकी सरकार ने जीवीके थर्मल पावर प्लांट खरीदा और इसका नाम गुरु अमरदास के नाम पर रखा है। पंजाब सरकार जल्द ही इंडस्ट्री को भी सस्ती बिजली देगी जिससे पंजाब में इंडस्ट्री को बढ़ावा मिल सकेगा। टाटा स्टील जैसी कंपनियां पहले से ही पंजाब में निवेश कर रही हैं।
सीएम मान ने आगे कहा कि आगामी सीजन में नहर का 70 प्रतिशत पानी पंजाब के खेतों में सिंचाई के लिए मिलेगा। फिर पंजाब में लगभग 6 लाख ट्यूबवेल बेकार हो जाएंगे। इससे बिजली बोर्ड के लगभग 7,000 करोड़ रुपये सीधे सीधे बचेंगे और उस पैसे से उनकी सरकार महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह की गारंटी पूरी करेगी। वह पैसा कमाने के लिए राजनीति में नहीं हैं, बल्कि व्यवस्था को बदलने, उसे बेहतर बनाने और पंजाबियों की सेवा करने के लिए आएं हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab बनेगा हीरो..इस बार 13-0..CM भगवंत मान
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं पंजाब में अपने दो साल के कामों पर वोट मांग रहा हूं। दिल्ली में हम अपने आठ साल के काम के नाम पर वोट मांग रहे हैं, क्योंकि हम काम की राजनीति करते हैं, लेकिन 10 साल तक पीएम रहे नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलसूत्र और धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं। सीएम मान ने आगे कहा कि बीजेपी नफरत और डर की राजनीति करती है। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे बीजेपी को पंजाब में बसने न दें। पंजाब अपने सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है। हम गुरुपर्व, ईद और नवमी एक साथ मनाते हैं।
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि आनंदपुर साहिब की धरती गुरुओं और महान बलिदानियों की धरती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पलायन न करें, क्योंकि अब व्यवस्था तेजी से बदलने लगी है। भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है और लोगों को पंजाब में नौकरियों, कॅरिअर और नए व्यवसायों के अवसर मिलने लगे हैं। उनकी सरकार ने वेरका और मार्कफेड जैसे विभागों को मुनाफे में ला दिया है। सुखबीर बादल पंजाब को बचाने के लिए तभी निकलते हैं, जब तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम होता है अन्यथा उन्हें लू लग जाती है। पंजाब में ऐसे सीएम थे जो वोट लेने के बाद अपने महलों के गेट बंद कर देते थे। पंजाब में पहली बार हुआ है कि सूबे के लोगों की अपनी सरकार है। 90 फीसदी युवा मुझे बाई जी कहते हैं क्योंकि मैं उनका अपना हूं। मैं उन्हीं में से एक हूं।