MP

MP बनेगा ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग हब, औद्योगिक विकास को मिलेगी नई रफ्तार, मोहन यादव सरकार ने बनाया प्लान

मध्यप्रदेश
Spread the love

MP में ड्रोन इको-सिस्टम को बढ़ावा दे रही मोहन यादव सरकार, 370 करोड़ के निवेश की संभावना

MP News: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मध्य प्रदेश ड्रोन संवर्धन एवं उपयोग नीति 2025 (Drone Promotion and Utilization Policy 2025) को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके साथ ही सीएम यादव ने यह भी ऐलान कर दिया है कि आने वाले समय में राज्य में ड्रोन स्कूल खोले जाएंगे, जिससे इस उद्योग में नई तकनीकी क्षमताएं विकसित होंगी।

ये भी पढ़ेंः Ujjain: Ujjain में हेरिटेज होटल बनकर तैयार..CM मोहन यादव करेंगे लोकार्पण

Pic Social Media

एमपी बनेगा ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग हब

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बताया कि मध्य प्रदेश भविष्य में ड्रोन (Drones) निर्माण का प्रमुख केंद्र बनेगा। मध्य प्रदेश सरकार का लक्ष्य राज्य को ड्रोन (Drones) निर्माण और तकनीकी नवाचार (Technological Innovation) का केंद्र बनाना है। इसके लिए इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए जरूरी नीतियां और योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी। आने वाले समय में मध्य प्रदेश में ड्रोन स्कूल (Drone School) शुरू किए जाएंगे, जिससे आने वाले 5 वर्षों में करीब 370 करोड़ रुपए के निवेश का रास्ता साफ होगा। इन स्कूलों के माध्यम से ड्रोन तकनीक के बारे में जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके मिल सकेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ड्रोन इको-सिस्टम को मिलेगा बढ़ावा

मोहन यादव सरकार की इस पहल से मध्य प्रदेश में ड्रोन इको-सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अत्याधुनिक तकनीक को भी बढ़ावा मिलेगा। ड्रोन तकनीक के विकास से कई उद्योगों में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे, जिससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति और बेहतर होगी।

ये भी पढ़ेंः MP News: MP के 54 गावों के बदल जाएंगे नाम, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

स्मार्ट टाउनशिप का भी होगा निर्माण

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए 5 साल का रोडमैप तैयार किया है, जिसके तहत 160 से ज्यादा औद्योगिक पार्क और एक्सपोर्ट जोन बनाए जाएंगे। इन परियोजनाओं से रोजगार के नए मौके मिलेंगे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही स्मार्ट औद्योगिक टाउनशिप भी बनाई जाएंगी, जिससे राज्य का औद्योगिक क्षेत्र वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकेगा।