MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देश का पहला AI द्वार निर्मित https://statenews.ai/ डिजिटल लॉन्चिंग की तैयारियां तेज हो गई हैं। मध्यप्रदेश के 55 जिलों के 350 रिपोर्टर STATENEWS.AI की टीम के साथ जुड़ना शुरू हो चुके है। जोकि किसी नये डिजिडल PLATFORM के लिए बड़ी बात है। जनवरी 2026 के पहले हफ्ते AI डिजिटल का काम शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः TRP NEWS: TRP में ZEE News की लंबी छलांग, अच्छे अच्छों को पटका
जानकारी के मुताबिक, STATENEWS.AI की कार्य प्रणाली दूसरे मीडिया PLATFORM से काफी AI TECH FRIENDLY हैं। जो आज के दौर में पत्रकारों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः News India: राणा यशवंत के चैनल में Vacancy, ऐसे करें Apply
आप को बता दें कि STATENEWS.AI मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से संचालित किया जा रहा हैं। सुना है कि चैनल के साथ गौरव शर्मा बतौर editor in chief जुड़े है। जोकि 2012 से लेकर 2017 तक भोपाल के एमपी नगर में state news channel संचालित कर चुके थे। पत्रकारित के साथ साथ editor in chief गौरव शर्मा पेशे से इंजीनियर रह चुके है। गौरव शर्मा जी पत्रिकारिता को tech और AI के माध्यम से नये स्तर की पत्रकारित शुरू करने जा रहे है। जोकि देश में एक नवीन प्रयोग है। खबरों को सरल, सटीकता से लोगों दिखना चाहते है।

