एकता कपूर के साथ पांच साल के लिए MoU साइन
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट (Travel Mart) का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम यादव के साथ केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मध्य प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी उपस्थित रहे। आयोजन में देश-विदेश से आए निवेशकों (Investors) से मध्य प्रदेश सरकार को 3665 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इस अवसर पर सीएम ने घोषणा की कि अब हर साल 10, 11 और 12 अक्टूबर को मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?
ऐतिहासिक है एमपी ट्रैवल मार्ट
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि 27 देशों के 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ, 150 से अधिक घरेलू टूर ऑपरेटर और लगभग 700 प्रतिभागी इस आयोजन में भाग ले रहे हैं, जो इसे ऐतिहासिक बनाता है। उन्होंने कहा कि यह मध्यप्रदेश पर्यटन के प्रति वैश्विक आकर्षण का जीवंत प्रमाण है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा व्यावसायिक संवाद होगा। ये बैठक सिर्फ़ संख्याएं नहीं हैं, बल्कि एक मज़बूत वैश्विक नेटवर्क की नींव हैं जो हमारे उद्यमियों को विश्व बाजार से जोड़ेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ताकत देगी।

बालाजी टेलीफिल्म्स का 50 करोड़ रुपये का निवेश
ट्रैवल मार्ट के दौरान फिल्म निर्माता निर्देशक एकता कपूर (Ekta Kapoor) की बालाजी टेलीफिल्म्स और मध्य प्रदेश सरकार के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इसके तहत बालाजी टेली फिल्म्स आने वाले 5 वर्षों में फिल्म, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म में 50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। साथ ही, मध्य प्रदेश फिल्म टूरिज्म पॉलिसी 2025: इंपैक्ट असेसमेंट रिपोर्ट का विमोचन भी किया गया। इस दौरान सरकारी विभागों के बीच कई अनुबंध भी हुए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
राज्य में 8 एयरपोर्ट और 230 हेलीपैड की सुविधा
सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि आज हम जिस स्थान पर इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, वह हमारे अतीत का गौरव है। कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहले लॉर्ड मिंटो का हॉल था, बाद में हमारी विधानसभा का भवन भी बना और अब पर्यटन के माध्यम से मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 8 एयरपोर्ट और 230 हेलीपैड हैं। 10 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने वालों को 30 प्रतिशत सब्सिडी देने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य है।

शहर के बीचों-बीच वन्यजीवों का अनोखा संगम
सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि विश्व में कौन सा ऐसा नगर या राज्य की राजधानी है, जहां शहर के बीचों-बीच टाइगर अभयारण्य हो। हाल ही में भोपाल में बने टाइगर रिजर्व की विशेषता यह है कि यदि आप भोपाल में किसी होटल में रुके हैं और रात में जिस सड़क से गुजर रहे हैं, तो कुछ देर बाद उसी सड़क से टाइगर गुजरता दिखाई देगा। इतना अनोखा स्थान दुनिया में कहीं और नहीं मिलेगा।
विशिष्ट डेलीगेट्स के साथ वन-ऑन-वन चर्चा
कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पर कार्यक्रम शुरू होने से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने विशिष्ट आमंत्रित डेलीगेट्स के साथ वन-ऑन-वन मीटिंग्स कीं और पर्यटन निवेश व सहयोग के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। भारत भवन में सीएम की उपस्थिति में पर्यटन विभाग और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इन समझौताओं का उद्देश्य राज्य में एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारकों के आसपास पर्यटन अधोसंरचना, सेवाओं और जनसुविधाओं का विकास सुनिश्चित करना है।

निवेशकों को एलओए अवार्ड, कई अनुबंध और एमओयू साइन
- रायसेन जिले में गोल्फ कोर्स और खंडवा में वेलनेस रिसॉर्ट के निर्माण के लिए निवेशक विनायक कालानी को लेटर ऑफ अवॉर्ड दिया गया।
- कर्ली टेल्स, बालाजी टेलीफिल्म्स और अतावी बर्ड फाउंडेशन के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु एमओयू किए गए।
- मध्य प्रदेश फिल्म पर्यटन नीति की इंपैक्ट असेसमेंट रिपोर्ट जारी की गई।
- मध्य प्रदेश पर्यटन का अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन कमर्शियल (टीवीसी) लॉन्च किया गया।
- हनुवंतिया, मांडू और तामिया में टेंट सिटी की स्थापना के लिए EaseMyTrip और ओरछा में टेंट सिटी के संचालन हेतु आगमन संस्था को एलओए दिया गया।
- राज्य में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए Jet Serve Aviation Pvt. Ltd. और Trans Bharat Aviation Pvt. Ltd. को अनुबंध सौंपे गए।
ये भी पढ़ेंः MP News: लाड़ली बहनों को दिवाली पर CM मोहन यादव का बड़ा तोहफा, इस तारीख को आएंगे पैसे
3665 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि मार्ट के दौरान 3,665 करोड़ रुपये से ज़्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ उल्लेखनीय प्रस्तावों में विनायक कलानी के ट्रेजर ग्रुप से 600 करोड़ रुपए, जगदीश अरोड़ा ग्रुप से 500 करोड़ रुपए, विवेक लड्डानी से 300 करोड़ रुपये और मालवा क्लब के सुमेरध्वज से 500 करोड़ रुपये शामिल हैं।

