MP News

MP News: मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक, CM मोहन यादव ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री बोले- सावधानी ही सुरक्षा है

MP News: मध्यप्रदेश में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है और कई जिलों में झमाझम बारिश (Rain) शुरू हो चुकी है। सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने प्रदेशवासियों से सतर्क रहने और प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को भारी बारिश, बाढ़ और जलभराव (Waterlogging) से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 16 जून 2025 को बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश किया। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह मध्य, पूर्वी और दक्षिणी जिलों में तेज बारिश की संभावना है। बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं जलभराव, ट्रैफिक जाम और बिजली गिरने जैसी घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।

ये भी पढ़ेंः MP News: जनहितैषी योजनाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए NGO का सहयोग जरूरी: CM Mohan Yadav

बाढ़ और आपदा से निपटने की तैयारी

मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ या भारी बारिश से नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो। नाले, रास्ते, छोटे पुल-पुलिया और जोखिम वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आपदा प्रबंधन दलों को जलभराव और बाढ़ से निपटने के लिए त्वरित राहत कार्यों के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है। नगर निगमों को निचले इलाकों में जलभराव से बचाव के लिए विशेष तैयारियां करने को कहा गया है।

सावधानी बरतें, जानमाल की रक्षा करें

सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा, ‘मैं सभी अधिकारियों को निर्देश दे रहा हूं कि किसी भी जिले में नागरिकों को परेशानी न हो। जहां रास्तों, छोटे पुलों या पुलियों पर डूबने का खतरा हो, वहां अतिरिक्त सावधानी बरतें। जानमाल का नुकसान न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। मैं प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि बारिश के दौरान पानी बढ़ने वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, क्योंकि इससे जान का जोखिम हो सकता है। स्कूल खुल चुके हैं, बच्चों का भी ध्यान रखें। मानसून इस बार जल्दी आया है, सरकार ने सभी इंतजाम किए हैं, लेकिन आप भी अपने स्तर पर सावधानी बरतें। सतर्कता से यह बारिश का मौसम सभी के लिए शुभ और फलदायी होगा।’

ये भी पढ़ेंः MP News: रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगा खास तोहफा, CM मोहन यादव ने की घोषणा

बारिश से प्रभावित क्षेत्रों पर प्रशासन की नजर

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। प्रशासन ने निचले इलाकों, नदियों और जलाशयों के आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है। जिला कलेक्टरों को आपदा प्रबंधन योजनाओं को लागू करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।