MP News: Mohan Yadav's government will give government jobs and Rs 1 crore to Paralympic medal winners.

MP News: पैरालंपिक पदक विजेताओं को Mohan Yadav की सरकार देगी सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव (Mohan Yadav) की सरकार पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics) पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी (Government Service) और एक करोड़ रुपए (One Crore Rupees) पुरस्कार के तौर पर देगी।

PIC Social Media

इसी घोषणा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mahon Yadav) ने मंगलवार को भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय (BJP Office) में आयोजित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के दौरान की  है। इस दौरान सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि राज्य सरकार इन खिलाड़ियों की हर संभव मदद करेगी। साथ ही उन्होंने अन्य दिव्यांग खिलाड़ियों को भी आगे आने का आह्वान किया है।

ये भी पढ़ेंः MP News: इन समुदायों के लिए Mohan Yadav की सरकार अलग से बनाएगी बटालियन, जानिए किसको होगा लाभ?

मुख्यमंत्री मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) ने तीनों खिलाड़ियों प्राची यादव (Prachi Yadav), पूजा ओझा (Pooja Ojha) और कपिल परमार (Kapil Parmaar) को बधाई देते हुए सम्मानित किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि भारत ने लगातार ओलंपिक (Olympic) और पैरालंपिक (Paralympics)  में समान रुप से उन्नति हासिल की है। आज हमारे मध्य प्रदेश के भी 3-3 बच्चों ने पुरस्कार अर्जित किए है। जो ओलंपिक में गए थे। उन्हें भी एक-एक करोड़ रुपए देने की घोषणा राज्य द्वारा की गई थी। आज जो पैरालंपिक में पदक जीतकर तीनों बच्चे आए हैं। इनको भी एक-एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इन्हें भी सरकार द्वारा नौकरी दी जाएगी। 

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांगता के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जो उदार भाव है, उसी लाइन को आगे बढ़ाते हुए हम सभी दिव्यांग भाईयों बहनों से निवेदन करते हैं कि जो वे आगे आएं, उस ओर आगे बढ़े सरकार उनके साथ खड़ी है।