MP News: मध्य प्रदेश में दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए मोहन यादव (Mohan Yadav) की सरकार किसानों को बोनस (Bonus) देगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने उज्जैन के सांची दुग्ध संघ का दौरा करने के दौरान दी है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के दूध उत्पादक किसानों को 50 हजार रुपए तक का बोनस दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः MP News: धार्मिक स्थलों के आसपास नहीं बिकना चाहिए मांस-मदिरा- CM Mohan Yadav का सख्त निर्देश
सीएम मोहन यादव ने रविवार (Sunday) को कहा कि प्रदेश में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अब दूध उत्पादन पर किसानों को 50 हजार रुपए तक का बोनस दिया जाएगा। सांची दुग्ध संघ को और मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) राजस्थान (Rajasthan) के बाद दूध उत्पादन में दूसरे नंबर पर है, लेकिन हम राजस्थान से काफी पीछे हैं। अभी हम 9 प्रतिशत दूध का उत्पादन करते हैं। अब हम इस अंतर को कम करने के लिए तेजी से काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था (Economy) को मजबूती मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः MP News: सड़क दुर्घटना में MP के 6 श्रद्धालुओं की मौत, CM Mohan Yadav ने आर्थिक मदद का किया ऐलान
मध्य प्रदेश में तीन-चार दुग्ध संघ के बाद पूरा प्रदेश का दुग्ध संघ एक तरह से खाली पड़ा है। इसलिए सरकार ने तय किया है कि नेशनल डेयरी बोर्ड (National Dairy Board) के माध्यम से दुग्ध संघ से जोड़कर किसानों को दूध पर बोनस देने का काम शुरू किया जाएगा। वर्तमान में उज्जैन दुग्ध संघ की ढाई लाख टन क्षमता में वृद्धि कर 10 लाख टन तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसके लाभ (Profit) को भी बढ़ाकर 100 करोड़ रुपए तक ले जाना है। इसके साथ ही कर्मचारी हितों को भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।