MP News

MP News: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में सरकार का बड़ा एक्शन, SIT गठित और कंपनी मालिक गिरफ्तार

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

सीएम मोहन यादव बोले- ‘दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा’

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप (Cough Syrup) पीने से हुई बच्चों की मौत के मामले में मोहन सरकार (Mohan Sarkar) ने विशेष जांच टीम (SIT) गठित कर दी है। इस मामले में सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। वहीं, कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?

मुख्यमंत्री ने दी सख्त चेतावनी

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि प्रदेश की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दवा निर्माता कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया है, जो सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोषी कोई भी हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा, ‘हमारी सरकार दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेगी।’

पीड़ित परिवारों के साथ सरकार

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने यह भी कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पूरी मजबूती से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाए और जांच निष्पक्ष एवं शीघ्र पूरी की जाए।

ये भी पढ़ेंः MP News: एमपी में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर, स्पेन की संस्था से हुआ MoU

SIT करेगी विस्तृत जांच

सरकार द्वारा गठित विशेष जांच टीम (SIT) पूरे मामले की विस्तृत जांच करेगी, जिसमें यह देखा जाएगा कि कफ सिरप के निर्माण, वितरण और बिक्री में किस स्तर पर लापरवाही हुई। जांच में दवा के सैंपल की रिपोर्ट, लाइसेंस प्रक्रिया और सप्लाई चेन की भी पड़ताल की जाएगी।