MP News: नीमच में बनेगा 10 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र, CM मोहन यादव ने किया लोकार्पण
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल को कई सौगातें दीं। राजधानी भोपाल (Bhopal) को सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने एक साथ कई तोहफे दिए, जिससे शहरवासियों में उत्साह का माहौल है। आपको बता दें कि भोपाल के होशंगाबाद रोड (hoshangabad road) स्थित समरधा में भोज-नर्मदा द्वार (Bhoj-Narmada Gate) का निर्माण होगा। इसके लिए रविवार सुबह सीएम डॉ. मोहन यादव ने भूमिपूजन किया। इसके बाद सीएम डॉ. यादव (CM Mohan Yadav) ने नगर निगम, भोपाल (Bhopal) द्वारा सौर ऊर्जा परियोजना (Solar Energy Project) के पहले चरण में नीमच में स्थापित 10 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का भी लोकार्पण किया।
ये भी पढे़ंः MP News: मोहन यादव सरकार की बड़ी पहल, श्रीअन्न को मिलेगा बढ़ावा, किसानों को होगा लाभ
इस कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष कैलाश सूर्यवंशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र यति भी मौजूद थे। नगर निगम भोपाल के दो मुख्य स्थानों पर द्वार बनवा रहा है। इसके लिए निगम परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास हो गया है। पहला गेट होशंगाबाद रोड और दूसरा इंदौर-भोपाल रोड (Indore-Bhopal Road) पर बनना है। एक द्वार के लिए आज भूमिपूजन हुआ, वहीं दूसरे द्वार के लिए जल्द ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इंदौर-भोपाल रोड पर विक्रमादित्य द्वार बनाया जाएगा।
महापुरुषों के नाम से द्वार का होगा नाम-सीएम
भूमिपूजन से पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की पहचान हमारे वीर शासकों से रही है। मध्यप्रदेश का गौरव रहे सम्राट विक्रमादित्य को आज भी न्यायप्रियता, पराक्रम और लोक कल्याण के लिये दुनियाभर में जाना जाता है। वहीं राजा भोज को महान शिक्षक और योद्धा के रूप में सब याद करते हैं। ऐसे में हमारी सरकार ने तय किया है कि हमारे गौरवशाली अतीत को दुनिया के सामने लाने की जरूरत है। इसलिए राजधानी भोपाल के प्रमुख मार्गों पर राजा भोज, विक्रमादित्य जैसे महापुरुषों के नाम से द्वार बनाए जाएंगे। जिससे भोपाल और मध्यप्रदेश का गौरवशाली इतिहास हमें पुन: उसी दौर में ले जाए। वहीं, इससे राजधानी भोपाल को नया स्वरूप भी मिलेगा।

अन्य प्रवेश मार्गों पर भी बनेंगे द्वार
आपको बता दें कि अभी नगर निगम (Municipal council) ने दो प्रमुख मार्गों पर भव्य द्वार बनाने की कार्ययोजना तैयार की है। ऐसी ही प्लानिंग दूसरे मुख्य सड़कों यानी बैरसिया रोड, रायसेन रोड, कोलार रोड, विदिशा रोड, मुबारकपुर समेत अन्य के लिए भी बनाई जा रही है।
ये भी पढे़ंः MP News: रीवा को CM मोहन यादव की बड़ी सौगात, 50 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण
नगर निगम द्वारा सौर ऊर्जा परियोजना के पहले चरण में नीमच में स्थापित 10 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का भी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर, निगम अध्यक्ष, एमआईसी मेंबर और पार्षद मौजूद रहे।

