MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (Chief Minister Helpline) सेवा का पूरे प्रदेश में अच्छा रिस्पॉन्स् (Response) मिल रहा है। सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) से अब तक 97.3 प्रतिशत लोगों की शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। इसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने कहा कि लोक सेवा प्रबंधन में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (CM Helpline) आम जनता के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। इस सेवा से जुड़े श्रेष्ठ कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही, इस सेवा का दुरुपयोग करने वालों को भी चिह्नित किया जाए। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का कहना है कि इसके तहत कार्य अच्छा हो रहा है, लेकिन इसका दुरुपयोग न हो यह भी ध्यान रखना जरूरी है।
मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव, लोक सेवा प्रबंधन राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों की अनेक समस्याओं का निराकरण प्रभावी रूप से हो रहा है। उनके अनुसार, सीएम हेल्पलाइन के एकीकृत नंबर 181 पर हर दिन लगभग 60 हजार कॉल आते हैं. सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों में से 97.3 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण हो चुका है।
ये भी पढ़ेंः MP News: सफाईकर्मी किसी सैनिक से कम नहीं, स्वच्छता दिवस पर बोले- CM Mohan Yadav
इसी तरह 72 प्रतिशत शिकायतें संतुष्टि से बंद की जा चुकी हैं। लंबित शिकायतों का प्रतिशत मात्र 2.7 हैं। अधिकारियों की मानें, तो सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर एक दिन में ही एक व्यक्ति द्वारा पांच शिकायत करने और 10 से अधिक शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता को उस दिन के लिए ब्लॉक करने पर विचार किया जा रहा है। सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) व्यवस्था के विश्लेषण के पश्चात अधिक शिकायतें और अनावश्यक शिकायतें करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः MP News: एक साथ 35 कांग्रेस विधायकों ने CM Mohan Yadav से की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में होने लगी चर्चा!
बैठक में प्रेजेंटेशन में बताया गया कि सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से 40 विभाग के 185 विभिन्न डैशबोर्ड काम कर रहे हैं। इनसे फ्लैगशिप स्कीम और फ्लैगशिप प्रोजेक्ट भी संबद्ध किए गए हैं। जिला डैशबोर्ड के साथ विभाग के जिला रैंकिंग डैशबोर्ड का परिचालन भी हो रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल (Bhopal) द्वारा विभिन्न प्रकल्प संचालित की जा रहे हैं। प्रमुख सचिव द्वारा जानकारी दी गई कि गुजरात राज्य में आम जन की समस्याओं के समाधान की कार्यवाही के लिए मध्य प्रदेश के दल ने गुजरात भ्रमण किया है। अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिसेज को प्रदेश में अपनाया जाएगा। महिला हेल्पलाइन (Women Helpline) और दिव्यांग हेल्पलाइन के संचालन के साथ ही शिकायत की स्थिति पता करने व्हाट्सएप (Whatsapp) चैट बोर्ड सुविधा भी प्रारंभ की गई।