MP News

MP News: धार में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, CM मोहन यादव और जेपी नड्डा ने किया भूमिपूजन

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: धार में पीपीपी मोड पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा (Minister J.P. Nadda) की उपस्थिति में किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल स्वास्थ्य क्षेत्र में मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय मंत्री नड्डा का विशेष आभार। यह देश का पहला पीपीपी मोड पर बनने वाला मेडिकल कॉलेज होगा। पढ़िए पूरी खबर…

धार और अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेजों की तैयारी

सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि इसी वर्ष अगस्त में बैतूल, कटनी, धार और पन्ना में चार नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के अनुबंध हुए थे। आज धार और बैतूल का शिलान्यास हुआ। शीघ्र ही कटनी और पन्ना में भी मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया जाएगा। इसके बाद भिण्ड, मुरैना, खरगोन, अशोकनगर, गुना, बालाघाट, टीकमगढ़, सीधी और शाजापुर में भी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की तैयारी है। धार में 260 करोड़ रुपये की लागत से 25 एकड़ भूमि पर यह मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद शिक्षा धाम फाउंडेशन ने राज्य सरकार के साथ मिलकर इस परियोजना में सहयोग किया है।

Pic Social Media

मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में वर्ष 2002-03 तक केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे, अब उनकी संख्या 33 हो चुकी है। पिछले दो वर्षों में 6 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं, जिनमें आदिवासी अंचल सिंगरौली और श्योपुर के मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं। प्रदेश में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के 354 पदों को स्वीकृति दी गई है। सिकल सेल एनीमिया अभियान के तहत 1 करोड़ 25 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें धार में 15 लाख से अधिक लोगों की जांच हुई।

धार को मिलीं कई सौगातें

मुख्यमंत्री ने कहा कि धार जिले को 626 करोड़ रूपए की लागत के कुल 93 विकास कार्यों की सौगात मिली है। इसमें स्कूल, छात्रावास, गर्ल्स स्टेडियम, सड़कें, विधि महाविद्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं। 15 करोड़ की लागत से बनने वाले गीता भवन का भूमिपूजन हुआ। धार-मनावर-गंधवानी और कुक्षी में 26 बालक-बालिका छात्रावासों का भी भूमिपूजन किया गया। इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन परियोजना के लिए 18,036 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है।

ये भी पढ़ेंः MP News: एमपी में किसानों को मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, मोहन सरकार ला रही हाई-टेक मौसम सिस्टम

स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार और सुविधा

मुख्यमंत्री ने पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा, आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क इलाज, जिला और सिविल अस्पतालों में शव वाहन और राहवीर योजना का विस्तार बताया। अंगदान को प्रोत्साहन देने के लिए देह दानियों और उनके परिवारों को गार्ड ऑफ ऑनर की परंपरा शुरू की गई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

केन्द्रीय मंत्री नड्डा ने दी बधाई

केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने धार में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन ऐतिहासिक अवसर बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़े बदलाव आए हैं और पीपीपी मोड पर यह पहला मेडिकल कॉलेज देश में नया नेतृत्व दे रहा है। उन्होंने फाउंडेशन की पहल की सराहना की और कहा कि धार में मेडिकल कॉलेज खुलने से गांव-गांव में डॉक्टर पहुंचेंगे और यहां से निकलने वाले पीजी डॉक्टर प्रदेश सेवा में योगदान देंगे।

ये भी पढ़ेंः MP News: एमपी में नॉन रेगुलर कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, अब हर महीने की इतने तारीख को मिलेगी सैलरी

धार की धरती से विकास की नई शुरुआत

वरिष्ठ विधायक एवं प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि धार की धरती से प्रदेश के विकास के लिए ऐतिहासिक शुरुआत हो रही है। पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनने से हर गरीब और जरूरतमंद को बेहतर इलाज मिलेगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।