MP News

MP News: राखी से पहले लाडली बहनों को CM मोहन यादव का तोहफा, जानिए कितनी राशि होगी ट्रांसफर

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की लाडली बहनों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है।

MP News: रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने राज्य की लाडली बहनों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने घोषणा की है कि लाडली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) की 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं (Women) को राखी से पहले 250 रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। यह राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

सीएम डॉ. मोहन यादव का ऐलान

आपको बता दें कि उज्जैन के नलवा गांव में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा, ‘रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। 9 अगस्त को राखी से पहले हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हर लाडली बहना के खाते में 250 रुपये का स्नेह उपहार पहुंचे।’ उन्होंने 12 जुलाई को योजना की 26वीं किस्त के रूप में 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में 1250 रुपये ट्रांसफर किए।

ये भी पढ़ेंः MP News: गुरु पूर्णिमा पर शिक्षकों का सम्मान, CM मोहन यादव ने नए स्कूल भवन का किया लोकार्पण

अक्टूबर से बढ़ेगी मासिक सहायता

वर्तमान में लाडली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये मिलते हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अक्टूबर 2025 से यह राशि बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी जाएगी। यह नया तोहफा दिवाली और भाई दूज के बीच लाभार्थियों को मिलेगा। भविष्य में इस राशि को 3000 रुपये तक बढ़ाने की भी योजना है, ताकि महिलाएं और अधिक आत्मनिर्भर बन सकें।

आत्मनिर्भरता के लिए 5000 रुपये की अतिरिक्त मदद

सरकार ने लाडली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। जो महिलाएं रेडीमेड गारमेंट यूनिट या फैक्ट्री में काम करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगी, उन्हें योजना की मासिक किस्त से अलग 5000 रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह कदम महिलाओं को रोजगार और स्वावलंबन की दिशा में प्रोत्साहित करेगा।

ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, इस यूनिवर्सिटी में शुरू होगी साइबर और AI की पढ़ाई

सामाजिक आंदोलन बन रही लाडली बहना योजना

लाडली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) अब केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक आंदोलन का रूप ले चुकी है। यह योजना महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने और उनके स्वाभिमान को बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने इसे बहनों के सशक्तिकरण का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह योजना रिश्तों के सम्मान के साथ-साथ आर्थिक आत्मनिर्भरता को भी प्रोत्साहित करती है।