MP News: रीवा में बोले CM मोहन यादव, सेना का पराक्रम सियालकोट तक गूंजा, पाकिस्तान हुआ पस्त
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बार फिर से रीवा (Reva) को बड़ी सौगात दी है। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) एक दिवसीय दौरे पर रीवा पहुंचे। इस दौरान सीएम मोहन यादव सिरमौर विधानसभा के जवा तहसील स्थित दिव्यगवां में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में आए जन समूह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी। उन्होंने मंच से 50 करोड़ 73 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी।
ये भी पढे़ंः MP News: CM मोहन यादव की नक्सलियों को कड़ी चेतावनी, बोले सरेंडर करो, नहीं तो होगा सख्त एक्शन
भगवान बिरसा मुण्डा महाविद्यालय का किया लोकार्पण
समारोह में सीएम डॉ. यादव ने 47 करोड़ 98 लाख 50 हजार रुपए के 5 कार्यों का लोकार्पण और 2 करोड़ 75 लाख 29 हजार रुपए के 2 कार्यों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड (Madhya Pradesh Housing Board) के द्वारा 6 करोड़ 17 लाख 82 हजार रुपए की लागत से दिव्यगवां मे बनाए गए शासकीय भगवान बिरसा मुण्डा महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया।
इसके आलावा मुख्यमंत्री ने 93 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनाए गए भगवान बिरसा मुण्डा सामुदायिक भवन (Bhagawan Birsa Munda Community Hall) और विधानसभा क्षेत्र मनगवां स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग से तिवनी जंक्शन (Tivni Junction) पर 14 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से बने सिक्स लेन ओवर ब्रिज का भी लोकार्पण किया। इस दौरान मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

विभिन्न कार्यों का हुआ शिलान्यास
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 18 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से बनाए गए सिरमौर-क्योटी नवीन सड़क और 7 करोड 50 लाख की लागत से जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बनाए गए 501 खेत तालाबों का लोकार्पण किया। उन्होंने 2 निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया। इनमें लोक निर्माण विभाग द्वारा 1 करोड़ 39 लाख 29 हजार रुपए की लागत के हाई स्कूल भवन अतरैला और 1 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे एसडीएम कार्यालय जवा का निर्माण कार्य शामिल है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने जिले में 5 एकड़ भूमि में प्रस्तावित मुनगा के वृक्षारोपण का भी भूमिपूजन किया।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव का पाकिस्तान पर तीखा हमला, बोले– PM मोदी सात जन्म तक नहीं छोड़ेंगे
सीएम ने कही ये बात
सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा मां नर्मदा के नाम पर रेवा के नाम से स्थापित है। जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र मे आज एक बड़े भगवान बिरसा मुण्डा कॉलेज की सौगात दी। नवीन कॉलेज की यह बिल्डिंग भोपाल और इंदौर से भी बेहतर है। उन्होंने कहा कि जब मैं शिक्षा मंत्री था तब इस कॉलेज की मंजूरी मिली थी। अब जब मैं मुख्यमंत्री हूं, तब इसका लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है।
भारतीय सेना की किए जमकर तारीफ
भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान को दिए गए करारा जवाब को लेकर उन्होंने कहा कि 4 दिनों मे हमारी तीनों सेना ने पाकिस्तान के हालत खराब कर दी। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समय है। हम पहले भी अभिननंदन को लाए थे, इस बार फिर एक भाई को लाए हैं। सीएम ने आगे कहा कि अभी हमारी सेना ने जो पराक्रम दिखाया जिसमें थल सेना और नौसेना अध्यक्ष एडमिरल अगर कहीं के है तो वह सफेद शेर की धरती विंध्य के है। इन्हीं 2 शेरों की दहाड़ पाकिस्तान के सियालकोट तक सुनाई दे रही है।

