MP News: एमपी के किसानों को CM मोहन यादव का तोहफा, अब 5 रुपए में मिलेगा बिजली कनेक्शन
MP News: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने प्रदेश के किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम डॉ. योदव ने राजधानी भोपाल में आयोजित किसान सम्मान आभार सम्मेलन (Kisaan Sammaan Aabhaar Sammelan) में किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के स्थायी बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) नहीं हैं। उन्हें 5 रुपए में किसानों को स्थायी कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। मध्य क्षेत्र में यह योजना तुरंत लागू की जाएगी। इसके बाद बाकी जगहों पर इसे लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव पहुंचे बालाघाट, विकास कार्यों की दी ढ़ेरों सौगात
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम (CM Mohan Yadav) ने कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कृषि प्रधान राज्य है और यहां किसानों की ही सरकार है। किसानों की बिजली जरूरत को पूरा करने के लिए उन्हें मात्र 5 रुपये में बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) दिया जाएगा। कंपनी दर कंपनी इसको अलग क्षेत्रों से होते हुए पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को इसके लिए व्यवस्था करने और तत्काल लागू करने के लिए निर्देश दिया।
सीएम ने की ये बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आगे कहा कि 2003 तक प्रदेश में गेहूं खरीदी का सरकारी दाम मात्र 447 रुपये था, जिसे बढ़ाकर हमने 2600 रुपए तक पहुंचाया है। धान उपार्जन करने वाले किसानों को भी इसी सत्र से उनकी फसल का दाम 4000 रुपये क्विंटल मिलने लगेगा। जीएसआई के जरिए से कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। दूध पर बोनस देकर किसानों की आमदनी बढ़ाने की मंशा सरकार की है। मध्य प्रदेश की सभी निकायों में गौशाला बनाई जाएंगी। इसके लिए दिए जाने वाले खर्च को भी दोगुना किया जा रहा है। उन्नत कृषि के लिए अच्छे बीच लाए जाएंगे।
बजट में किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि खेतों में बिजली कनेक्शन लेने पर किसानों को सालाना 7500 रुपए देने पड़ते हैं। इस बजट में किसानों को सोलकर पंप के माध्यम से बिजली की झंझट से मुक्त करने की योजना बना रही है। अगले तीन साल में 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे। जिससे दिन में भी किसानों को बिजली मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः MP News: मध्य प्रदेश में बनेगी साइंस सिटी, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
आज नर्मदा-शिप्रा लिंक बन गया है
सीएम मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की साख बढ़ाने के लिए किसानों का जीवन सुखी और समृद्ध बनाना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में लोग पहले तार पकड़ लेते थे, लेकिन करंट नहीं आता था। पहले गांवों में न बिजली थी, न ही सड़क। जब हम उज्जैन में सिंहस्थ के लिए नर्मदा में पानी का मांग करते थे, दिग्विजय सिंह ने विधानसभा में कहा था कि यह असंभव है। शिप्रा ऊंचाई पर है और नर्मदा नीचे, इसलिए यह आ ही नहीं सकती, लेकिन आज नर्मदा-शिप्रा लिंक बन गया है।
सीएम के भाषण की मुख्य बातें
24 घंटे किसान को मुहैया रहेगी बिजली। अपनी जरूरत के बाद बची बिजली सरकार को बेच सकेंगे किसान।
हर साल 10 लाख किसानों को दिए जाएंगे सोलर पंप।
3 साल में सभी तक पहुंचाने का लक्ष्य।
प्रदेश में जल्दी आकार लेगा तीसरा नदी जोड़ो प्रोजेक्ट। मौजूदा दो प्रोजेक्ट ने किसानों की जिंदगी बदलने की हालात बना दिए हैं।

