MP News: इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर के बीच जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
MP News: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि राज्य की नई नागरिक उड्डयन नीति (New Civil Aviation Policy) के तहत हवाई संपर्क (Air Connectivity) बढ़ाने के लिए हर 45 किलोमीटर के दायरे में पक्के हेलीपैड और हर 150 किलोमीटर के दायरे में एयरपोर्ट (Airport) बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव ने लोधा समाज के लिए की बड़ी घोषणा, कांग्रेस पर बोला हमला, कही दी बड़ी बात
मंगलवार को सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन इन्वेस्ट मध्यप्रदेश को लेकर इंदौर में उद्योगपतियों के साथ संवाद के कार्यक्रम के दौरान यह ऐलान किया। मुख्यमंत्री के अध्यक्षता वाली मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को ही सूबे की नई नागरिक उड्डयन नीति को मंजूरी प्रदान की गई है।
सीएम ने कहा कि इस नीति के अनुसार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हर 45 किलोमीटर के दायरे में एक पक्का हेलीपैड और हर 150 किलोमीटर के दायरे में एक एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। सीएम ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश से नवीन मार्ग के जरिए देश के अन्य राज्यों को जोड़ने वाली हर नई घरेलू उड़ान पर 7.50 लाख रुपये और हर नयी अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर 10 लाख रुपये का अनुदान राज्य सरकार द्वारा विमानन कंपनियों को दिया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जानकारी दी कि इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर (Omkareshwar) के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए जल्द ही निविदाएं आमंत्रित की जाएगी। सीएम डॉ. यादव की अध्यक्षता वाली मंत्रिपरिषद ने सूबे की नई सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) विकास नीति को भी मंजूरी दी है।
ये भी पढ़ेंः MP: उज्जैन को मिली ढ़ेरों सौगात, CM मोहन यादव ने रूद्र सागर पर बने अशोक ब्रिज का किया लोकार्पण
उन्होंने इस नीति के अलग-अलग प्रावधान गिनाते हुए बताया कि 2.50 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश से छोटा उद्योग लगाने वाले निवेशक के हितों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। उद्योगपतियों द्वारा निजी स्तर पर विकसित औद्योगिक क्षेत्रों को भी वे सभी लाभ और सुविधाएं दी जाएंगी जो प्रदेश सरकार द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों को प्रदान की जाती हैं।
सीएम ने बताया कि पश्चिमी मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मेट्रोपोलिटन प्राधिकरण की जल्द ही घोषणा की जाएगी जिसमें इंदौर, उज्जैन, देवास, धार और शाजापुर जिलों का कुल 10,000 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र शामिल होगा। उन्होंने कहा कि उज्जैन में 2028 के दौरान लगने वाले सिंहस्थ मेले के लिए अलग-अलग समुदाय 2,300 हेक्टेयर के क्षेत्र में अपनी धर्मशालाओं, आश्रमों और भोजनशालाओं का स्थायी निर्माण कर सकते हैं जिनका लाभ इस धार्मिक आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं को भी मिलेगा।

