MP News: सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 20,652 निजी स्कूलों को 489 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक (Single Click) से ट्रांसफर की। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि उनकी सरकार हर वर्ग के चौथे बच्चे की निजी स्कूलों की फीस दे रही है। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि अगले सत्र से लाभान्वित विद्यार्थियों (Students) को पाठ्यपुस्तकें और बैग भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः क्या तेजपत्ता आपकी किस्मत बदल सकता है?
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश कर रहा प्रगति
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इसी दिशा में राज्य सरकार बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक मदद
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि मध्य प्रदेश अब सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले राज्यों में शामिल हो गया है। सरकार ने संपूर्ण प्रदेश में सांदीपनि विद्यालयों की स्थापना की है और विद्यार्थियों को स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक हर संभव मदद दी जा रही है। सरकारी स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क साइकिल, ड्रेस और किताबें दी जा रही हैं। साथ ही, प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी और 75 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
8.45 लाख विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रदेश के 8 लाख 45 हजार विद्यार्थियों की फीस प्रतिपूर्ति के लिए 20 हजार से अधिक अशासकीय विद्यालयों को 489 करोड़ रुपये अंतरित किए। उन्होंने शांति निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल, छीपाबड़ को 62 फ्री प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए 4,01,593 रुपये और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, खिरकिया को 59 विद्यार्थियों के लिए 3,61,979 रुपये के सांकेतिक चेक भी सौंपे।
भारतीय संस्कृति और गुरु का महत्व
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इस मौके पर भारतीय संस्कृति में गुरु की सर्वोच्च भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरुजन और माताओं के आशीर्वाद से ही समाज का कल्याण संभव है। रामायण काल में महर्षि विश्वामित्र ने भगवान राम को संस्कारित किया, वहीं भगवान श्रीकृष्ण ने उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में शिक्षा प्राप्त की। श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता हमें आपसी सम्मान का महत्व सिखाती है।
ये भी पढ़ेंः MP News: उज्जैन में 25 हजार कन्याओं के पूजन से बना विश्व रिकॉर्ड, CM मोहन यादव ने दिया गिफ्ट
भारतीय मेधा का उदाहरण नेताजी बोस
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने ब्रिटिश काल में सबसे कठिन मानी जाने वाली आईसीएस परीक्षा पास की और अंग्रेजों की नौकरी ठुकराकर भारतीय मेधा की ताकत पूरी दुनिया को दिखाई।

