MP News: चित्रकूट दौरे पर पहुंचे CM मोहन यादव, जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अचानक आधी रात को चित्रकूट दौरे पर पहुंच गए। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के अचानक चित्रकूट पहुंचने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। डॉ मोहन यादव ने जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक किए। धार्मिक नगरी चित्रकूट (Chitrakoot) में सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को चित्रकूट के समग्र विकास के प्रगतिरत एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित किया। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि चित्रकूट के समग्र विकास का प्लान समेकित रूप से बने और सबके सहयोग से क्रियान्वित किया जाए।
ये भी पढे़ंः MP News: मोहन सरकार इतने लाख लोगों को देगी सरकारी नौकरी, CM मोहन यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान

इसके साथ ही चित्रकूट में अनेक सामाजिक संस्थायें और विभिन्न संस्थाओं द्वारा समाज सेवा और विकास के कार्य हो रहे हैं। धार्मिक स्थल में होने वाले मेले और अवसरों पर तीर्थ यात्रियों तथा पर्यटकों की सुविधाओं के लिए इन संस्थाओं के कार्यों से भी जोड़ा जाएगा।
तेजी से हो चित्रकूट का विकास
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आगे कहा कि चित्रकूट का समग्र विकास हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। सबकी एक ही भावना है कि चित्रकूट का विकास हो और आध्यात्मिक वैभव के साथ चित्रकूट का मूल स्वरूप बना रहे। यहां मां मंदाकिनी की स्वच्छता और निर्मलता के साथ-साथ वाटर रिचार्ज का भी अभियान स्वयंसेवी संस्थाओं और जनभागीदारी द्वारा चलाया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमारे आश्रम, संस्थायें मिलकर भूगर्भ के जल संभरण और संरक्षण का अभियान चलाएं। चित्रकूट में चल रहे विभिन्न प्रकल्पों को और मजबूत किया जाए, जिससे हमारा समाज और क्षेत्र स्वावलम्बी बन सके।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव ने नायब तहसीलदार का बदला नाम, जानिए क्या है नया नाम
चित्रकूट गौरव दिवस पर दिया निमंत्रण
इस दौरान डीआरआई (DRI) के संगठन सचिव अभय महाजन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को बताया कि प्रत्येक रामनवमी को जनभागीदारी और जन सहयोग से चित्रकूट का गौरव दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर चित्रकूट नगर मे 5 लाख से अधिक दीपक नागरिकों द्वारा जलाए जाते हैं। उन्होंने आगामी चित्रकूट के गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आमंत्रित भी किया है।
चित्रकूट के समग्र विकास का प्लान किया गया प्रस्तुत
चित्रकूट के समग्र विकास के प्रगतिरत एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा बैठक में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर आयुक्त केएल मीणा ने मध्यप्रदेश के अर्बन डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा तैयार किये गये चित्रकूट के समग्र विकास के प्लान का प्रस्तुतिकरण किया है।

अचानक रात में चित्रकूट पहुंचे सीएम
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अचानक डेढ़ बजे रात चित्रकूट पहुंच गए। यहां पहुंचकर उन्होंने आरएसएस के अखिल भारतीय सह कार्यवाह सुरेश सोनी से मुलाकात की।

