MP News: ‘लाडली बहना योजना’ को लेकर CM Mohan Yadav कही ये बात….

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने लाडली बहना योजाना की राशि बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि दमोह (Damoh) जिले के सिग्रामपुर गांव (Singrampur Village) में शनिवार (5 अक्टूबर)को मोहन यादव कैबिनेट बैठक हुई। इस मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के साथ उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री और अधिकारियों मौजूद रहे। इस दौरान वीरांगना रानी दुर्गावती (Rani Durgavati) की 500वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लाडली बहनों के खातों में 1,574 करोड़ रुपए डाले हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अभी ये राशि 1,250 रुपए है, लेकिन लाडली बहनों आप चिंता मत करो अभी ये राशि और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि बहनों के हाथ में पैसा आता है तो घर में सुख समृद्धि आती है।

कांग्रेस लाड़ली बहना योजना का विरोधी

मुख्यमंत्री मोहन यादन (Chief Minister Mohan Yadav) ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे विरोधी कहते हैं कि सरकार लुटा रही है। अरे आप तो दे नहीं सके, तुम्हें तो लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) में शंका ही रही। हम जब भी लाड़ली बहना की बात करते हैं तो तुम्हारी छाती पर सांप लोटता है। तुम लाड़ली बहना योजना पर सवाल खड़े करते हो लेकिन यह भाजपा सरकार है। हमने जुबान दी है और उसे पूरा करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि इन लोगों ने उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) पर सवाल उठाए। अरे यदि तुम्हारी आंखें हो तो खोल कर देख लो। हमने जो कहा वो पूरा करके दिखा रहे हैं।

मंच से की यह घोषणाएं

  • किसानों और उनके परिवार के लिए आज हमने जीरो प्रतिशत ब्याज योजना को कायम रखने का निर्णय लिया है।
  • जैन समाज के लिए हमारी सरकार ने संकल्प पत्र के अनरूप जैन कल्याण बोर्ड का निर्माण सिग्रामपुर की धरती पर किया गया।
  • सिग्रामपुर में स्ट्रीट लाइट और मास्क लाइट भी लगाई जाएगी। रानी दुर्गावती के नाम पर मंगल भवन बनेगा। फलको नाला पर स्टॉप डैम, चेक डैम बनाए जाएंगे।
  • रानी दमयंती संग्रहालय (Rani Damayanti Museum) दमोह का उन्नयन होगा। दमोह के इतिहास में पहली बार आज रानी दुर्गावती का शासनकाल स्मरण कर कैबिनेट बैठक की गई है। इसलिए दमोह को पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा, जबेरा में स्वास्थ केंद्र, सीएम राइज स्कूल का निर्माण, रानी दुर्गावती मंगल भवन बनाया जाएगा, स्टाप डैम बनाए जाएंगे।
  • दमोह के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।