MP News

MP News: CM मोहन यादव ने AI को लेकर कही बड़ी बात, बोले- भगवान कृष्ण के समय भी था एआई

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: AI के प्रभाव पर बोले CM मोहन यादव, कहा- बदलाव को समझना जरूरी

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि भगवान कृष्ण के समय यानि द्वापर युग में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) का प्रयोग किया गया था। उन्होंने कहा कि तब ये उतना विकसित नहीं था। नई दिल्ली के हैबीटेट सेंटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सामाजिक प्रभाव विषय पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कृष्ण और कंस तथा उग्रसेन के उदाहरण देकर यह बात कही। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि हर चीज के जैसे दो पहलू होते हैं वहीं एआई के साथ भी है। सरकार के रूप में आमजन के हित में हम इसका सदुपयोग किया जाए और गलत चीजें होने से रोकेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री जतिन प्रसाद (Jatin Prasad) भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव का ऐलान, कर्मचारियों की भलाई के लिए 1500 करोड़ खर्च करेगी सरकार

इस कार्यक्रम में एआई से आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने की आवश्यकता पर जोर देते हुए इसके इस्तेमाल में बहुत सावधानी बरतने की बात भी कही गई। विशेषज्ञों और वक्ताओं ने यह आशंका जाहिर की कि कहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केवल कुछ ही लोगों तक सीमित न रह जाए। कृषि और स्वास्थ्य में एआई के व्यापक इस्तेमाल की बात भी कही गई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social media

हर विषय के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कार्यक्रम में कहा कि हर विषय के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू होते हैं। कभी कहा जाता था कि कंप्यूटर आने से सभी बेरोजगार हो जाएंगे। इंटरनेट आया तो कहा गया घर परिवार बिगडने लगेंगे। हमें अच्छे बुरे दोनों पहलुओं को समझते हुए तालमेल बैठाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के समय भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस था हालांकि तब यह पूर्णत: विकसित नहीं था। उन्होंने बताया कि उग्रसेन के शत्रुओं ने एआई के इस्तेमाल से ही छल किया था।

ये भी पढ़ेंः MP News: विपक्ष पर बरसे CM मोहन यादव, बोले मुस्लिमों के लिए कभी कुछ नहीं किया

द्वापर में ऐसे हुआ एआई का प्रयोग

मुख्यमंत्री ने द्वापर युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उदाहरण भी गिनाए। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण के जन्म से पहले कंस का वध करने वाले के जन्म लेने की भविष्यवाणी हुई थी। उस समय राजा उग्रसेन के शत्रु ने भी एआई के प्रयोग से उनकी रानी के साथ छल किया था। शत्रु राजा ने एआई से रूप तो परिवर्तित कर लिया पर आवाज नहीं बदल पाया। इस प्रकार कंस का जन्म हुआ था।