MP News

MP News: CM मोहन यादव ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ, जानें कहां बनेगा नया वाटर पार्क और सेंचुरी?

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने विदिशा जिले के कागपुर में 39.80 करोड़ रुपये के मेगा विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनता को बड़ी खुशखबरी दी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) के माध्यम से कागपुर में भव्य वाटर पार्क और सेंचुरी बनाने की घोषणा कर पूरे क्षेत्र को पर्यटन के नक्शे पर चमकाने का संकल्प जाहिर किया। पढ़िए पूरी खबर…

34 करोड़ से अधिक के 135 सामुदायिक भवन

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 34.05 करोड़ रुपये की लागत से 135 नए सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन किया, कागपुर-विदिशा-अशोकनगर मार्ग का शिलान्यास किया तथा 5.75 करोड़ रुपये से बने अत्याधुनिक हाट बाजार का लोकार्पण किया। 128 दुकानों वाला यह हाट बाजार अब आसपास के दर्जनों गांवों की आर्थिक धड़कन बनेगा। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ भी वितरित कर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीधे जनता के दिल तक अपनी सरकार की पहुंच दिखाई।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

गांवों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने का संकल्प

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार गरीब, किसान, बहनें और युवाओं के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है। गांवों को स्वावलंबी बनाने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है। गो-पालन को बढ़ावा, भावांतर योजना से फसलों का उचित दाम, जल गंगा संवर्धन अभियान से हर खेत तक पानी और हर पंचायत में एक आदर्श वृंदावन ग्राम बनाने का अभियान इसी संकल्प का प्रमाण है। कागपुर को उन्होंने प्रदेश का श्रेष्ठतम आदर्श गांव बताया।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव का ऐतिहासिक कदम, 2020 तक सरकारी जमीन पर रहने वालों को मिलेगा मालिकाना हक

लाड़ली बहना से रक्षाबंधन हर महीने, किसानों को 12 हजार सालाना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव (Chief Minister Dr. Yadav) ने गर्व से कहा कि प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के साथ हर महीने रक्षाबंधन मन रहा है और इस योजना ने लाखों बहनों की जिंदगी बदल दी है। किसानों को केंद्र व राज्य सरकार मिलकर सालाना तीन किस्तों में 12 हजार रुपये दे रही है, साथ ही भावांतर योजना से फसल का पूरा दाम मिल रहा है। पहले की सरकारों में बिजली और सड़कों का बुरा हाल था, लेकिन आज मध्यप्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः MP News: अब इंदौर-ओंकारेश्वर सिर्फ 25 मिनट में, CM मोहन यादव ने शुरू की देश की पहली अंतरराज्यीय हेलीकॉप्टर सेवा

मानवीय संवेदना और सनातन संस्कृति का संरक्षण

मुख्यमंत्री ने राहवीर योजना, एयर एंबुलेंस सेवा, हर पंचायत में शांति धाम और सनातन संस्कृति के गौरव को संजोने के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार सिर्फ पत्थर नहीं, दिल भी जोड़ रही है। भगवान श्रीकृष्ण की लीला स्थली और श्रीराम धामों को विश्वस्तरीय तीर्थ बनाने के साथ गीता जयंती को भव्य रूप देने का काम जोरों पर है।