MP News

MP News: एक्शन मोड में CM मोहन यादव, काम में लापरवाही करने वाले 4 अफसर को बैठक में किया सस्पेंड

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: काम में लापरवाही करने वाले अफसरों पर गिरी गाज, CM मोहन यादव ने किया सस्पेंड

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक्शन मोड में हैं। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) प्रदेश के विकास के लगातार काम कर रहे हैं। साथ ही काम में लापरवाही करने वाले अफसरों पर सख्त एक्शन भी ले रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने एक मीटिंग में सख्ती दिखाते हुए 4 अफसरों को सस्पेंड (Suspend) कर दिया। यह कार्रवाई समाधान ऑनलाइन की समीक्षा बैठक (Review Meeting) के दौरान हुई। सस्पेंड होने वालों अधिकारियों में रीवा के तहसीलदार, मऊगंज नगर पंचायत के सीएमओ और सब-इंजीनियर (Sub Engineer) शामिल हैं। सीएम डॉ. यादव (CM Mohan Yadav) ने काम में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही सिवनी (Sivanee) के टीआई और एसडीओपी को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः MP News: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में CM मोहन यादव का सम्मान, पेंशनर्स को मिला बड़ा तोहफा

Pic Social Media

सीएम ले रहे थे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक

आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए लोगों की समस्याओं के समाधान की समीक्षा की। योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचने में देरी पर उन्होंने नाराजगी जताई। इस वर्चुअल मीटिंग में सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आईजी, कमिश्नर और दूसरे बड़े अधिकारी मौजूद थे।

कारण बताओ नोटिस भी जारी

सिवनी और सीहोर के अधिकारियों पर भी नाराज हुए सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav)। सिवनी जिले में बच्चों और महिलाओं के गुम होने और अपहरण के मामलों में एफआईआर दर्ज न करने पर टीआई और एसडीओपी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया। सीहोर में नल जल योजना का पानी आखिरी गांव तक नहीं पहुंचने पर भी मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब पानी दिए जाने का निर्णय है तो ऐसी स्थिति क्यों बन रही है।

ये भी पढे़ंः MP News: MP में सामूहिक विवाह उत्सव, CM मोहन यादव ने नव विवाहित जोड़ों को दिए 49-49 हजार रुपये

विदिशा, टीकमगढ़ और खंडवा के अधिकारियों पर भी सख्ती

समाधान ऑनलाइन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव (CM Mohan Yadav) ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से बात की। उन्होंने विदिशा, टीकमगढ़ और खंडवा के अधिकारियों पर भी सख्ती दिखाई। विदिशा में मुद्रा योजना का लाभ न दिए जाने पर सीएमओ को नोटिस दिया गया। साथ ही लीड बैंक मैनेजर (Lead Bank Manager) के खिलाफ कार्रवाई के लिए लीड बैंक को भी लिखा गया है। टीकमगढ़ जिले में बकरी पालन के अनुदान की फाइल गायब हो गई थी। समाधान ऑनलाइन में मामला आने के बाद तुरंत अनुदान दिया गया। खंडवा में दिव्यांगों को 193 दिनों से राशि नहीं मिलने पर कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

सीएम की कार्रवाई से मचा हड़कंप

सीएम मोहन यादव के इस एक्शन के बाद अफसरों में हड़कंप मच गया है। सभी अफसर अब अपने-अपने काम को समय पर पूरा करने में लग गए हैं। लोगों को उम्मीद है कि सीएम की इस सख्ती से उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

काम में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह साफ कर दिया है कि काम में लापरवाही और देरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अफसरों को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बैठक में सीएम ने अफसरों को चेतावनी दी कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं और लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता दें।