MP News

MP News: CM मोहन यादव ने ‘नमो युवा रन’ को दिखाई हरी झंडी, कहा- ‘पहला सुख निरोगी काया’

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की प्रगति को देख रही है।

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने भोपाल में केंद्र सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट और नशामुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित ‘नमो युवा रन’ (Namo Yuva Run) मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों, विशेषकर युवाओं, से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने और नशे से दूर रहने की अपील की। सीएम ने कहा कि स्वस्थ शरीर और मन ही जीवन का पहला सुख है, इसलिए फिट रहने और नशे से बचने का संकल्प लेना जरूरी है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष आपका भाग्य बदल सकता है?

सेवा पखवाड़ा के तहत नमो युवा रन का आयोजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान नमो युवा रन का आयोजन देशसेवा की भावना को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने नमो युवा रन के लोगो का लोकार्पण भी किया और स्पोर्ट्स ट्रैक सूट पहनकर स्वयं मैराथन में हिस्सा लिया। हजारों प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने उनका उत्साहवर्धन किया।

ये भी पढ़ेंः MP News: ‘संपदा 2.0’ को मिला SKOCH गोल्ड अवॉर्ड, CM मोहन बोले- मध्य प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि

Pic Social Media

‘पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है’

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की प्रगति को देख रही है। उन्होंने नागरिकों से ‘देश पहले’ की भावना अपनाने और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाई है। मध्य प्रदेश भी इस विजन के साथ कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है और देश-दुनिया में अपनी नई पहचान स्थापित कर रहा है।

Pic Social Media

मध्य प्रदेश का खेलों में बेहतर प्रदर्शन

सीएम मोहन ने गर्व के साथ कहा कि मध्य प्रदेश ने खेलों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर का उदाहरण देते हुए कहा कि वह ओलंपिक में पदक विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे, जो युवाओं को खेलों में और बेहतर करने की प्रेरणा देता है। मध्य प्रदेश का खेल प्रदर्शन लगातार सुधर रहा है, जो राज्य के लिए गर्व का विषय है।

ये भी पढ़ेंः MP News: रीवा को मिला विकास का बड़ा तोहफा, CM मोहन यादव ने रखी 162 करोड़ से अधिक कार्यों की आधारशिला

युवाओं से फिटनेस और नशामुक्ति का आह्वान

सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने युवाओं से आग्रह किया कि वे फिट रहने, नशे से दूर रहने और अपने कर्तव्यों में अव्वल रहने का संकल्प लें। उन्होंने जोर देकर कहा कि तन और मन की शुचिता के साथ-साथ स्वास्थ्य भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह नमो युवा रन न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि युवाओं में देशसेवा और स्वस्थ जीवनशैली की भावना को भी प्रेरित करता है।