MP News: नेतृत्व की कमी के कारण देश ने 800 से 1000 साल की गुलामी सहीः CM मोहन यादव
MP News: मध्य प्रदेश के युवाओं को सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जन-कल्याण पर्व (Jan Kalyan Festival) के तहत 16 दिसंबर को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सीएम मोहन यादव ने इस दौरान कई युवाओं को स्व-रोजगार के लिए चेक प्रदान किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि युवा भविष्य की उड़ान भर रहे हैं। युवा ने मन में संकल्प लिया है कि जो मैंने सोचा है उसे निश्चित रूप से हासिल करके दिखाऊंगा। हमारे युवा बधाई के पात्र हैं। उन्होंने अलग-अलग प्रकार के स्टार्टअप और इनक्यूबेशन सेंटर (Incubation Centre) के जरिए से बड़ा काम किया है। मैं उच्च शिक्षा विभाग को भी बधाई देना चाहता हूं।
ये भी पढ़ेंः Sarsi Island : गोवा-अंडमान को टक्कर देगा सरसी आइलैंड: CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आगे कहा कि हमारे देश में धन कमाने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। परमात्मा ने देश को सबकुछ दिया है। लेकिन, नेतृत्व की कमी के कारण से इस देश ने करीब 800 से 1000 साल की गुलामी सही। लोग हमारे देश और धन को लूट कर ले गए। हमें अतीत से सीखना चाहिए कि भविष्य में इस तरह का कोई घटनाक्रम न हो और देश गुलाम ने बने। हमें इसका संकल्प अवश्य लेना चाहिए। भविष्य में आपको वोट करने का मौका मिलेगा। इस मौके पर बिलकुल भी चूकना नहीं है। इसका सदुपयोग करना और देश के लोकतंत्र में हिस्सा लेना।
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा शक्तिशाली
सीएम डॉ. यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार शक्तिशाली बन रहा है। भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा की चिंता करने की दृष्टि से आज अमेरिका और इजराइल के बाद विश्व की तीसरी शक्ति बन गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने युवाओं और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिये विभिन्न पहल की हैं। लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि कोई भी देश मातृ शक्ति के सशक्तिकरण से ही आगे बढ़ता है। यह हमारा सौभाग्य है कि पूरे विश्व में एकमात्र भारत ही ऐसा देश है जहां देश को माता की संज्ञा दी जाती है, इसीलिये हम बड़े गर्व से भारत माता का जयकारा लगाते है।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव ने मऊगंज को दी ढे़रों सौगात, विपक्ष पर भी साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

युवाओं के सवालों का जवाब दिए सीएम
आपको बता दें कि इस मौके पर कार्यक्रम हॉल में मौजूद युवाओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से कई सवाल पूछे गए। सीएम ने भी युवाओं के सवालों के जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने युवाओं को सरकार की योजनाओं को लेकर जानकारी दी। युवाओं को सीएम ने बताया कि वे कैसे इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने युवाओं को यह भी बताया कि वे कैसे स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। इसमें सरकार की सहायता का भी भरोसा दिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हम न केवल कपड़ा, बल्कि कपड़े से बने रेडीमेड गारमेंट्स को पूरा तैयार कर अमेरिकी बाजार में बेचना चाहते हैं। इस तरह हम बिजनेस का प्यान बना रहे हैं। हम चाहते हैं कि इसकी पैकिंग भी प्रदेश में ही हो।
आपको बता दें कि जनकल्याण पर्व के तहत आयोजित वृहद युवा संवाद में भोपाल के संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे युवा शामिल हुए। मध्य प्रदेश सरकार के 10 विभागों ने प्रेजेंटेशन द्वारा आयोजन में उपस्थित युवाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही बैंकर्स कमेटी ने युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रदान किए जाने वाली ऋण योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में वाल्वो, आयशर, ताज होटल संस्थान ने भी भागीदारी की। सीएम मोहन यादव ने युवा हितग्राहियों को विभिन्न कंपनियों के ऑफर-लेटर, कॉन्ट्रेक्ट और उद्यमिता ऋण सहायता वितरित की। सीएम ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में प्रीति विश्वकर्मा को 25 लाख रूपये का चेक प्रदान किया।

