MP News: CM डॉ. मोहन यादव ने कहा, हर खेत का होगा सर्वे, किसानों को मिलेगा मुआवजा
MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने रतलाम जिले की सैलाना तहसील के करिया गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि (Heavy Rainfall) और पीला मोजेक रोग से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने खेतों में जाकर सोयाबीन की फसल की स्थिति का जायजा लिया और किसानों (Farmers) को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है।

हर खेत का होगा सर्वे, किसानों को मिलेगा मुआवजा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां-जहां फसलें बर्बाद हुई हैं, वहां हर खेत का सर्वे कराया जाएगा और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा मिलेगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे चिंता न करें, सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ है।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव ने की ‘पीएम मित्र पार्क’ की समीक्षा, बोले- ‘प्रदेश को मिलेगी ऐतिहासिक सौगात’
सीएम मोहन यादव ने कहा ‘हम आपके साथ हैं’
करिया गांव के किसान राधेश्याम पाटीदार से मिलते हुए सीएम मोहन यादव ने स्पष्ट रूप से कहा – “हम आपका साथ में हैं, चिंता मत करजो।’ मुख्यमंत्री के इस आश्वासन से गांव में मौजूद किसानों को काफी राहत और विश्वास मिला।

किसान चौपाल में सीएम का संवाद
फसल निरीक्षण के बाद सीएम डॉ. यादव ने किसान चौपाल में उपस्थित किसानों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से सहायता दे रही है, वहीं राज्य सरकार भी अतिरिक्त मदद उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे और निराश्रित गायों से फसलों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए गौशालाओं का निर्माण किया गया है।
ये भी पढ़ेंः MP News: बच्चों के सपनों को मिली रफ्तार, CM मोहन यादव ने 7832 छात्र-छात्राओं को बांटी स्कूटी
पारदर्शी सर्वे और सड़क निर्माण की भी घोषणा
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि पूरे क्षेत्र में पारदर्शी तरीके से सर्वे कराया जाएगा जिससे किसी भी प्रभावित किसान को न्याय से वंचित न किया जाए। उन्होंने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि तत्काल खराब फसलों का सर्वे कराया जाए। साथ ही, किसानों की मांग पर ग्राम रियावन से ग्राम कालूखेड़ा तक सड़क निर्माण की भी घोषणा की।

