MP Election 2023: कांग्रेस के कमलनाथ का बड़ा संकल्प

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन चुनाव से पहले नेताओं के बयानबाजी का भी दौर शुरू हो चुका है। इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ेंः SDM ज्योति मौर्या केस में नया मोड़ा..पढ़िए पूरी डिटेल

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Maharashtra News: NDA पर उद्धव का अब तक का सबसे बड़ा हमला

उन्होंने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर भी तंज कसते हुए कहा है कि इसे बीच में बंद करना पड़ा। पूर्व सीएम ने यह भी दावा किया है कि आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी को जवाब देगी। कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंक कर किया था। जनता ने आशीर्वाद की जगह ऐसा अभिशाप दिया कि यात्रा को बीच रास्ते में ही बंद करना पड़ी था।
जन आशीर्वाद यात्रा को बताया टुकड़े-टुकड़े यात्रा
पूर्व सीम ने लिखा कि इस बार दिल्ली के शाहों ने खुद ही यात्रा को पांच हिस्सों में बांटकर इसका पंचनामा कर दिया है। इस तरह यह आशीर्वाद यात्रा टुकड़े-टुकड़े यात्रा में बदल गई है और जनता जल्द ही इसे आशीर्वाद की जगह बर्बाद यात्रा में बदल देगी।
बीजेपी ने बदला प्लान
आपको बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर बीजेपी ने अलग रणनीति अपनाई है। जहां पिछली बार सिर्फ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अकेले ही जन आशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व किया था। तो वहीं इस बार पार्टी ने इसकी जिम्मेदारी पांच अलग-अलग नेताओं को सौंपी है। इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय जैसे कई दिग्गज शामिल हैं।
Read MP Assembly Election 2023, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi