Noida News: नोएडा के गौतमबुद्ध नगर से बड़ी खबर आ रही है। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budhhanagar) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है। बता दें कि सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) को लोकसभा की ‘हाउसिंग कमेटी’ (Housing Committee) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बता दें कि बुधवार को संसद का विशेष सत्र समाप्त हुआ है। इस दौरान संसदीय समितियों का गठन किया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida: मेडिकल स्टोर से एंटीबायोटिक दवाएं खरीदने वाले पहले ये ख़बर पढ़ लें
आपको बता दें कि लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने इस समिति का गठन किया है। जिसमें लोकसभा के 12 सदस्यों को नामित किया गया है। गौतमबुद्ध नगर के सांसद शर्मा (MP Sharma) इस समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। यह समिति लोकसभा सदस्यों के लिए आवासीय सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्था देखती है।
ये भी पढ़ेः सिर्फ़ 4 घंटे में नोएडा से लखनऊ..इस एक्सप्रेसवे से फ़र्राटा भरेगी आपकी गाड़ी
हाउसिंग कमेटी क्या करती है काम?
इस समिति में कुल 12 सदस्य शामिल किए गए हैं, जिनमें से सभी लोकसभा (Lok Sabha) के वर्तमान सांसद हैं। यह समिति लोकसभा सदस्यों के लिए आवासीय सुविधाओं (Residential facilities) और उनसे संबंधित मुद्दों पर काम करती है। इसका मुख्य उद्देश्य सांसदों को उचित और सुविधाजनक आवास प्रदान करना है, जिससे वे अपने संसदीय कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर ढंग से कर सकें।