MP

MP: CM मोहन यादव जामसांवली हनुमान मंदिर में किए दर्शन-पूजन, हनुमान लोक को लेकर किए बड़ा ऐलान

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: CM मोहन यादव ने युवाओं को दी खुशखबरी, 8500 पुलिस भर्ती का किया ऐलान

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जामसावली को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) जामसावली दौरे पर पहुंचे और पांढुर्णा के जामसावली हनुमान मंदिर (Jamsawali Hanuman Temple) में पूजा की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में धार्मिक विकास को लेकर एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अयोध्या की तरह जामसावली (Jamsawali) में भी हनुमान लोक (Hanuman Lok) का निर्माण होगा। यहां श्रद्धालु भगवान हनुमान के दर्शन कर सकेंगे। हनुमान लोक (Hanuman Lok) का पहला चरण मई तक पूरा कर लिया जाएगा। यह जगह श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा आध्यात्मिक केंद्र बनेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि उनकी सरकार धार्मिक स्थलों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
ये भी पढे़ंः MP: चंबल में उद्योग की नई इबारत, CM मोहन यादव ने 1000 करोड़ की परियोजनाओं का किया भूमि-पूजन

आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जामसावली दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने इस दौरान हनुमान जी की विशाल मूर्ति के दर्शन किए। उन्होंने विधि-विधान से अभिषेक, पूजा और आरती की। मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने परिसर का दौरा किया। सीएम ने अधिकारियों और संत समाज के साथ हनुमान लोक के विकास कार्यों पर चर्चा की। साथ ही सीएम ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसानों को गेहूं पर मिलने वाली एमएसपी पर भी बात की और इसी बहाने विपक्ष पर भी निशाना साधा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आनंद धाम का किया दौरा

मुख्यमंत्री ने जामसावली के बाद पांढुर्णा के राजना स्थित आनंद धाम का भी दौरा किया। आनंद धाम में सीएम मोहन यादव ने संत विवेक महाराज द्वारा आयोजित नर्मदा परिक्रमा समापन अनुष्ठान में भाग लिया। उन्होंने संत विवेक महाराज के साथ पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया।

ये भी पढे़ंः MP News: उज्जैन के किसानों को CM मोहन यादव की बड़ी सौगात, सिंचाई के लिए अब नहीं होगी पानी की कमी

धर्म और संस्कृति के प्रति बढ़ेगी जागरूकता

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इस दौरान कहा कि धार्मिक परंपराओं और आध्यात्मिक आयोजनों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने नर्मदा परिक्रमा को एक अद्भुत आध्यात्मिक यात्रा बताया। उन्होंने बताया कि इस यात्रा से समाज में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ती है। सीएम ने कहा कि धार्मिक रीति-रिवाजों और आध्यात्मिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देना सरकार का मुख्य काम है। उनके मुताबिक, नर्मदा परिक्रमा एक विशेष धार्मिक यात्रा है। यह यात्रा समाज में धर्म और संस्कृति के बारे में जागरूकता बढ़ाती है।

विपक्ष पर बोला हमला

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने गेहूं की एमएसपी को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि विपक्ष कर रहा है कि हमने 2700 रुपए प्रति क्विंटल दर से गेहूं खरीद की बात कही थी। हम उनको बता दें कि अभी सवा साल ही हुआ है और गेहूं का एमएसपी 2600 हो गई है। उन्होंने चुटिले अंदाज में विपक्ष से कहा कि जितना गेहूं हो 2600 में तौल देना। कोई दिक्कत नहीं आएगी।

8500 पुलिस भर्ती होगी

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने जो भी वादा किया है सब धीरे-धीरे पूरे होंगे। प्रदेश में सब इंस्पेक्टर की भर्ती बहुत ही जल्द शुरू होने जा रही है। 3 साल से पीएससी की भर्ती नहीं हुई है, तीनों साल की एक साथ कराने जा रहे हैं। 8500 पुलिस भर्ती की भी मंजूरी दे दी गई है।